भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने लगभग 12 लोगों के आवेदन पर पैसा डबल कर देने वाले ठग दंपति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी.
पढ़े: इंंदौर: शख्स से 61 लाख की धोखाधड़ी का मामला, जांच में जुटी पुलिस
जालंधर में भी लोगों को ठगने का था इरादा
बता दें कि, यह दंपत्ति भोपाल के बाद जालंधर में भी लोगों के साथ ठगी करने की प्लानिंग कर रहे थे, मगर इससे पहले ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल ले जाया जा रहा है. इस पर क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही भोपाल लाया जाएगा. साथ ही उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में 12 लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है, जो जालंधर भाग गए थे.
इंदौर में भी थी ठगी करने की नियत
ठग दंपत्ति जालंधर के बाद इंदौर को अपना निशाना बनाने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने जालंधर से दंपति को धर दबोचा. यह लोग अलग-अलग शहरों में जाकर पैसे डबल करने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाते थे.