ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: भोपाल में PM के दौरे के लिए हाई सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट के पास जैन मंदिर से कीमती मूर्तियां चोरी - चोरी से जैन समाज में रोष

राजधानी भोपाल में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार रात भी भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर एक जैन मंदिर में चोरी हो गई. चोर यहां से अष्टधातु की महंगी तीन मूर्तियां चोरी कर ले गए. इससे जैन समाज में रोष व्याप्त है. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Three precious idols stolen from Jain temple
भोपाल में एयरपोर्ट के पास जैन मंदिर से कीमती तीन मूर्तियां चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 2:08 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इतनी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है, उस क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. दिगंबर जैन समाज का पर्युषण पर्व चल रहा है और ऐसे में मंदिर में भगवान की मूर्तियां चोरी होने से लोगों में खासा आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ये वारदात कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची.

जैन समाज में रोष : चोरों ने मंदिर में रखी सभी तीन मूर्तियां जो अष्टधातु की बनी थीं, चोरी कर लीं. इस घटना से भोपाल के जैन समाज में भारी रोष है. दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष काला ने बताया कि इस समय पर्युषण पर्व चल रहे हैं. इसके चलते जैन मंदिरों में चहल-पहल भी है. उन्होंने बताया कि लगभग रात को 11 बजे के बाद उन्होंने मंदिर बंद करवाया था. उसके बाद सुबह लगभग 6 बजे जब वह उठे तो उन्हें मंदिर के दरवाजे खुले हुए दिखे. जबकि रविवार को धूमदशमी का पर्व होने के कारण रात 11 बजे तक लोग वर्धमान नगर स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. रात लगभग साढ़े 11 बजे मंदिर बंद किया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज : इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई और उसके बाद कोहेफिजा थाने को कॉल किया. पुलिस अपने साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी लेकर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई है. जिसमें दो लोग रात को लगभग दो से ढाई बजे के बीच पहले मंदिर के अंदर गए. फिर वापस गए और फिर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. सोमवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे थे और मंदिर की वेदी पर विराजमान तीनों मूर्तियां गायब थीं. थाना प्रभारी बृजेश मर्सकोले ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इतनी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है, उस क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. दिगंबर जैन समाज का पर्युषण पर्व चल रहा है और ऐसे में मंदिर में भगवान की मूर्तियां चोरी होने से लोगों में खासा आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ये वारदात कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची.

जैन समाज में रोष : चोरों ने मंदिर में रखी सभी तीन मूर्तियां जो अष्टधातु की बनी थीं, चोरी कर लीं. इस घटना से भोपाल के जैन समाज में भारी रोष है. दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष काला ने बताया कि इस समय पर्युषण पर्व चल रहे हैं. इसके चलते जैन मंदिरों में चहल-पहल भी है. उन्होंने बताया कि लगभग रात को 11 बजे के बाद उन्होंने मंदिर बंद करवाया था. उसके बाद सुबह लगभग 6 बजे जब वह उठे तो उन्हें मंदिर के दरवाजे खुले हुए दिखे. जबकि रविवार को धूमदशमी का पर्व होने के कारण रात 11 बजे तक लोग वर्धमान नगर स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. रात लगभग साढ़े 11 बजे मंदिर बंद किया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज : इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई और उसके बाद कोहेफिजा थाने को कॉल किया. पुलिस अपने साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी लेकर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई है. जिसमें दो लोग रात को लगभग दो से ढाई बजे के बीच पहले मंदिर के अंदर गए. फिर वापस गए और फिर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. सोमवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे थे और मंदिर की वेदी पर विराजमान तीनों मूर्तियां गायब थीं. थाना प्रभारी बृजेश मर्सकोले ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.