भोपाल। राजधानी में चोरों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं, कि वह अब पुलिस कर्मचारी के शासकीय मकान के अलावा निजी मकानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसी ही एक घटना भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में सामने आई है, जिसमें झाबुआ में पदस्थ एक थाना प्रभारी के आवास में चोरों ने धावा बोल दिया. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की पत्नी की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोरों ने थाना प्रभारी के घर से लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का सामान व नकदी पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने चोरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी के घर चोरों ने बोला धावाः जानकारी के अनुसार वर्तमान में पुलिस विभाग में पदस्थ एक थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया जो कि इस समय झाबुआ में पदस्थ हैं और उनका परिवार राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में रहता है. उनकी पत्नी ने बताया कि वह अभी कुछ दिन पहले ही बच्चों के साथ झाबुआ से भोपाल आ गए थे और बीते दिन की दोपहर में वह घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ अपने मायके गई थीं, जोकि भोपाल में ही स्थित है. छुट्टी होने की वजह से वह मां के पास उनके घर पर ही रुक गई थीं. इसी बीच देर रात चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और चोरी करके फरार हो गए. इस मामले की सुबह उनके पड़ोसियों ने सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची उनकी पत्नी ने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. हालांकि पुलिस की टीम फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन अभी तत्काल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें :- |
सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की जा रही तलाशः थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि "वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया है. थाना प्रभारी ने इसकी शिकायत थाने में की है, जिसके आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्दी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी."