ETV Bharat / state

भोपाल में बेखौफ बदमाश! आधी रात को पुलिस के घर में घुसा बदमाश, नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट - bhopal Policeman minor daughter assaulted

भोपाल के कमला नगर थाने में पुलिस कर्मी की बेटी के साथ बदमाश ने घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की. आरोपी पिछले 6 महीने से नाबालिग को परेशान कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Molestation with minor in Bhopal
भोपाल में नाबालिग के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:07 PM IST

भोपाल। पुलिस के नाम से जहां एक तरफ लोगों को डर लगता है, वहीं कुछ अपराधी ऐसे भी होते हैं जो पुलिस वालों के साथ घटना को अंजाम देने में नहीं डरते हैं. राजधानी में अपराधी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन से सामने आया है. मनचले ने एक पुलिस कर्मचारी के घर में घुसकर उसकी नाबालिग बेटी के छेड़छाड़ और मारपीट कर दी. घटना के वक्त नाबालिग और उसकी बड़ी बहन घर में अकेली थीं. पिता और जीजा दोनों ही ड्यूटी पर गए हुए थे. पिता के वापस आने के बाद नाबालिग ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

पुलिस कर्मी की बेटी से मारपीट: राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल बाजपाई ने बताया कि ''थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग जो कि अभी 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. उसने अपने पिता के साथ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि नेहरू नगर पुलिस लाइन से कुछ दूर पर रहने वाला सौरभ रघुवंशी पिछले 6 महीने से उसे परेशान कर रहा है. स्कूल आते-जाते समय रास्ते में जबरदस्ती उससे बात करने की कोशिश करता है.''

आते-जाते नाबालिग का करता था पीछा: जब नाबालिग ने आरोपी का विरोध किया तब उसकी हरकतें और बढ़ गई और उसने कहीं भी आने-जाने पर उसका पीछा करना शुरू कर दिया. सौरभ रघुवंशी उस पर जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा और बात करने के लिए उसने उसका मोबाइल नंबर भी मांगा. लेकिन नाबालिग ने उसे अपना नंबर देने से इंकार कर दिया और उससे बातचीत करने से भी इनकार कर दिया.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

नाबालिग को सबक सिखाने के इरादे से घर में घुसा आरोपी: नाबालिग पीड़िता ने बताया कि ''उसकी मां अभी गांव गई है, इसलिए उसकी बड़ी बहन और जीजा उसके साथ घर में रह रहे हैं. इसी बीच मंगलवार रात लगभग 1:00 बजे के आसपास किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी. उसकी बहन दूसरे कमरे में सो रही थी. उसे लगा कि उसके पिता ड्यूटी से वापस आए होंगे. इसलिए उसने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलते ही सौरव रघुवंशी घर में दाखिल हो गया और उससे कहा कि 'तुझे इतने समय से मना रहा हूं पर तू मेरी बात नहीं सुनती और मुझसे बात भी नहीं करती, अब तू ऐसे नहीं मानेगी.' ऐसा बोलते हुए आरोपी ने उसे दो थप्पड़ मारे और लात मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया. मदद के लिए चिल्लाने पर आरोपी उसके घर से भाग गया.''

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: पिता नौकरी से वापस आए तो पीड़िता ने उन्हें सारी आपबीती सुनाई. इसके बाद वह पिता के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354d, 457, 323, और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी अनिल बाजपाई का कहना है कि '' केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.''

भोपाल। पुलिस के नाम से जहां एक तरफ लोगों को डर लगता है, वहीं कुछ अपराधी ऐसे भी होते हैं जो पुलिस वालों के साथ घटना को अंजाम देने में नहीं डरते हैं. राजधानी में अपराधी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन से सामने आया है. मनचले ने एक पुलिस कर्मचारी के घर में घुसकर उसकी नाबालिग बेटी के छेड़छाड़ और मारपीट कर दी. घटना के वक्त नाबालिग और उसकी बड़ी बहन घर में अकेली थीं. पिता और जीजा दोनों ही ड्यूटी पर गए हुए थे. पिता के वापस आने के बाद नाबालिग ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

पुलिस कर्मी की बेटी से मारपीट: राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल बाजपाई ने बताया कि ''थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग जो कि अभी 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. उसने अपने पिता के साथ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि नेहरू नगर पुलिस लाइन से कुछ दूर पर रहने वाला सौरभ रघुवंशी पिछले 6 महीने से उसे परेशान कर रहा है. स्कूल आते-जाते समय रास्ते में जबरदस्ती उससे बात करने की कोशिश करता है.''

आते-जाते नाबालिग का करता था पीछा: जब नाबालिग ने आरोपी का विरोध किया तब उसकी हरकतें और बढ़ गई और उसने कहीं भी आने-जाने पर उसका पीछा करना शुरू कर दिया. सौरभ रघुवंशी उस पर जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा और बात करने के लिए उसने उसका मोबाइल नंबर भी मांगा. लेकिन नाबालिग ने उसे अपना नंबर देने से इंकार कर दिया और उससे बातचीत करने से भी इनकार कर दिया.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

नाबालिग को सबक सिखाने के इरादे से घर में घुसा आरोपी: नाबालिग पीड़िता ने बताया कि ''उसकी मां अभी गांव गई है, इसलिए उसकी बड़ी बहन और जीजा उसके साथ घर में रह रहे हैं. इसी बीच मंगलवार रात लगभग 1:00 बजे के आसपास किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी. उसकी बहन दूसरे कमरे में सो रही थी. उसे लगा कि उसके पिता ड्यूटी से वापस आए होंगे. इसलिए उसने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलते ही सौरव रघुवंशी घर में दाखिल हो गया और उससे कहा कि 'तुझे इतने समय से मना रहा हूं पर तू मेरी बात नहीं सुनती और मुझसे बात भी नहीं करती, अब तू ऐसे नहीं मानेगी.' ऐसा बोलते हुए आरोपी ने उसे दो थप्पड़ मारे और लात मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया. मदद के लिए चिल्लाने पर आरोपी उसके घर से भाग गया.''

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: पिता नौकरी से वापस आए तो पीड़िता ने उन्हें सारी आपबीती सुनाई. इसके बाद वह पिता के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354d, 457, 323, और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी अनिल बाजपाई का कहना है कि '' केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.