भोपाल। राजधानी से महिलाओं और बच्चियों के गायब होने के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में भोपाल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाकर काफी बच्चियों, युवतियों और खासकर नाबालिग बच्चियां को घरों तक पहुंचाया है. भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में नाबालिग को गुजरात से तलाश करके लाई है. उसे उसी के भाई का दोस्त अपने साथ भगा कर गुजरात ले गया था.
जानिए क्या था पूरा मामला: गोविंदपुरा थाने के थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि "फरवरी 2023 में थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक नाबालिग अचानक घर से बिना बताए गायब हो गई थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. मामले में साइबर सेल की तकनीकी सहायता की मदद से पुलिस टीम को सूरत जिला रवाना किया गया था. टीम ने सूरत के थाना राधेड थाना डिडोली में काफी तलाश करने पर सफलता नहीं मिली. इसके बाद थाना पाण्डेयसरा सूरत क्षेत्र अंतर्गत बिल्डिंग नंबर 11 अम्बेडकर कॉम्पलेक्स मिष्ठान से नाबालिग और उसके साथ आरोपी सुंदर पासवान को अरेस्ट कर लिया.
Also Read: यह खबरें भी पढ़ें |
आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट दर्ज: भोपाल आने के बाद नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि "आरोपी उसके भाई का दोस्त है. पिछले 5 महीनों से उसका उसके घर पर आना जाना था. इसी बीच इन दोनों के बीच में दोस्ती हो गई और वह अक्सर फोन पर बात करते थे. एक दिन नाबालिग की मां ने उसको फोन पर बात करते हुए सुन लिया और उसके बाद मां ने उसे जमकर डांट लगाई. उसने जब यह बात लड़के को बताई तो उसने लड़की को कहा कि हम दोनों यहां से भाग चलते हैं. दोनों ने भागकर सूरत में शादी कर ली. पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.