भोपाल। राजधानी से ICICI कर्मचारी के अपहरण के बाद मारपीट का मामला सामने आया. जहां आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत राहुल राय का पहले अपहरण किया गया और जब आरोपियों को मन मुताबिक ransom नहीं मिली तो वे उसके साथ मारपीट कर मृत समझकर जंगल में फेंक कर चले गए. भोपाल के कटारा हिल्स के सागर गोल्डन पार्क में रहने वाले 33 वर्षीय राहुल राय शुक्रवार रात बेसुध हालत में रातीबड़ इलाके में पड़े मिले. दरअसल जब राहुल का अपहरण हुआ था तो पीड़ित की मां को फोन भी आया था.
पैसों के लिए दोस्तों ने ही किया अपहरण: मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के Katara Hills के सागर गोल्डन पार्क में रहने वाले राहुल, एमपी नगर की ICICI बैंक में काम करते हैं. उसके पिता भी बैंक में नौकरी करते थे. उसकी बागसेवनिया में रहने वाले एक युवक दोस्ती थी. बताया जा रहा है कि वह दोस्त रातीबड़ थाना क्षेत्र में किसी निजी अस्पताल में काम करता है. उसका एक अन्य दोस्त मंडीदीप स्थित किसी निजी अस्पताल में काम करता है. आरोप है कि इस पूरी वारदात के लिए वह दोनों दोस्त ही जिम्मेदार हैं. पहले उन दोनों अपनी कार से राहुल का kidnappe किया और उसे रातीबड़ के जंगलों में ले गए और उसके बाद उनका एक और साथी इस पूरे मामले में उनके साथ हो गया. (Bhopal Crime News) तीनों ने मिलकर राहुल की मां को फोन कर एक करोड़ रुपए की मांग की. परंतु अचानक इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था ना हो पाने के कारण अपहरणकर्ताओं ने राहुल के साथ मारपीट की और जब राहुल घायल होकर बेहोश हो गया तो उसे मरा (dead) हुआ समझकर जंगल में छोड़ कर भाग निकले.
10 लाख की फिरौती के लिए टैक्सी मालिक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में मुक्त कराया, दो अपहर्ता गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. एसीपी सुकृति सोमवंशी ने बताया कि, इस पूरे मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है, साथ ही पीड़ित के होश में आने का इंतजार है. पीड़ित के बयान के बाद ही बाकी की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."