भोपाल। पुलिस के अनुसार 12 नवंबर दीपावली के दिन पति-पत्नी का आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर लोहे के पाइप से वार किया और फरार हो गया. अगले दिन शाम को उसका शव रेलवे पटरी के पास बरामद हुआ था. गौतम नगर थाने के एएसआइ भगवती शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के फिजा कालोनी में रहने वाला रामस्वरूप अहिरवार सब्जी का ठेला लगाता था. शराब पीने की लत के कारण उसका आए दिन उसका उसकी पत्नी 29 राजकुमारी से विवाद होता रहता था.
दीपावली को हुआ विवाद : बीते 12 नवंबर को दीपावली के दिन दोपहर में उन दोनों के बीच कुछ घरेलू विवाद हुआ था. उन दोनों के बीच का विवाद बढ़ गया और गुस्से में रामस्वरूप ने लोहे के पाइप से राजकुमारी के सिर पर कई बार ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसके बाद वह कमरे से बाहर निकला. उसने मां को बताया कि उसने राजकुमारी पर हमला कर दिया है और उसके बाद वह पाइप लेकर घर से भाग गया. उसके बाद रामस्वरूप का शव रेल पटरी से बरामद हुआ. उसने खुदकुशी कर ली थी.
ALSO READ: |
मां ने दी गवाही : इस मामले में परिजन जब राजकुमारी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने राजकुमारी की मौत की जांच शुरू की तो पूछताछ के दौरान रामस्वरूप की मां ने पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद उसके बेटे ने कमरे से बाहर निकलकर बोला था कि उसने राजकुमारी को घायल कर दिया है और उसे अस्पताल ले जाओ. इसके बाद बहन ने भी भाई और भाभी के बीच में झगड़ा होने की पुष्टि की. उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में लगी चोट से राजकुमारी की मौत होना बताई गई. पुलिस ने इस मामले में मृत रामस्वरूप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.