भोपाल। राजधानी की बाग सेवनिया पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही देवर समेत ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि पति ने देवर व अपनी प्रेमिका के भड़काने पर उसके साथ मारपीट कर गलत काम किया. ताकी वह परेशान होकर उसके तलाक दे दे और घर छोड़ कर चली जाए. प्रदेश के राजगढ़ थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर केस डायरी बागसेवनिया थाना पुलिस को भेजी है. जहां पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. (Husband did unnatural act with wife)
पीड़िता की 12 साल पहले हुई थी शादीः बाग सेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि 37 वर्षीय महिला गृहणी है. वह साकेत नगर इलाके अपने पति सास, देवर-देवरानी के साथ संयुक्त परिवार में रहती है. उसका एक 9 साल का बेटा भी है. महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उसकी शादी हुई थी. उसका मायका राजगढ़ जिले में है. करीब दो-तीन सालों से उसके पति का व्यवहार बदलने लगा था. एक दिन उसने अपने पति को अपनी प्रेमिका व सेंट्रल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर से मोबाइल पर बात करते हुए सुना था. प्रेमिका वर्तमान में इंदौर में पदस्थ है और उसी के भड़काने पर उसका पति उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने लगा. ताकि में ससुराल छोड़कर अपने मायके चली जाऊं और वह मेरे पति के साथ साकेत नगर में आकर रहने लगे. (The victim was married 12 years ago)
पति कई बार बना चुका है तलाक देने का दबावः पीड़िता की शिकायत के अनुसार पति ने उससे कई बार तलाक के पेपर पर साइन करने को कहा लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया था. उसके पति ने देवर के भड़काने पर कहा कि आज जो मैं तुम्हारे साथ करने जा रहा हूं वो हमेशा करूंगा जब तक तुम घर छोड़कर नहीं जाओगी. इसके बाद विरोध करने के बाद भी पति ने उसके साथ गाली-गलौच मारपीट कर प्रकृतिक कृत्य किया. पीड़िता ने घटना के बाद इस संबंध में अपने मायके पहुंच कर राजगढ़ पुलिस को एक लिखित शिकायत की थी. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर केस डायरी बागसेवनिया थाना पुलिस को भेजी थी. जहां पर पुलिस ने रविवार को आरोपी पति के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, आप्रकृतिक कृत्य करने व देवर और पति की प्रेमिका के खिलाफ षड़यंत्र रचने का केस दर्ज कर लिया है. (Husband made many times pressure to give divorce)