भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में 23 साल की युवती ने बीती रात घर में सुसाइड कर लिया. युवती की अगले महीने 10 मई को शादी होने जा रही थी. उसने आत्महत्या के एक दिन पहले ही अपने पिता से कहा था दहेज में रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल दे देना. युवती के पिता गाड़ी देने को भी तैयार थे. उसके बाद भी उसने अचानक जान क्यों दे दी, यह बात अभी भी परिजनों के लिए सवाल बनी हुई है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बताया: पिपलानी के थाना प्रभारी अनिल नायर ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ ये युवती रहती थी. उसने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. फिलहाल वह घर में ही रहकर मां के साथ घरेलू कामकाज में हाथ बंटाती थी. उसके पिता अशोक शाकिर अली अस्पताल में सफाईकर्मी हैं. अशोक के कुल 6 बच्चे हैं, जिसमें लड़की परिवार में सबसे छोटी थी. लड़की की शादी तय हो गई थी और अगले 10 मई को उसकी शादी थी. घर में सबसे छोटी होने के साथ ही पिता की बेहद लाडली थी. उसकी शादी उसके पसंद के लड़के से ही तय की गई थी. स्वयं पिता से दहेज में इनफील्ड देने की मांग की थी पिता ने इस बात पर भी हामी भर दी थी. परिवार में किसी प्रकार का तनाव नहीं था. सब ठीक चल रहा था. लड़की ने भी किसी परेशानी का जिक्र कभी नहीं किया. मंगलवार की रात उसने सुसाइड कर लिया."
ये भी खबरें पढ़ें... |
पिपलानी पुलिस का कहना है कि "परिजनों के बयान अभी दर्ज नहीं हो सके हैं. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. युवती के सुसाइड के कारणों का पुलिस जांच पड़ताल कर रही है."