भोपाल। शहर में एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल, निशादपुरा थाने क्षेत्र में एक नाबालिग के पिता के दोस्त ने उसके साथ दोस्ती की और बाद में शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर नाबालिग ने आपबीती परिजनों को सुनाई. पीड़िता ने परिजन के साथ थाने में जाकर रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये है मामलाः थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ 16 साल की नाबालिग रहती है. उसके पिता जो कि एक ठेका श्रमिक हैं, उनकी साथ में काम करने वाले नासिर नाम के एक युवक से दोस्ती थी. नासिर अक्सर उनके घर भी आता-जाता था जिसके चलते नाबालिग भी उसे पहचानती थी. वे साथ में काम करने के लिए भी जाते थे. इसी वजह से नाबालिग की नासिर से बात होने लगी और कुछ दिनों में ही दोनों के बीच दोस्ती तो गई और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. नासिर ने किशोरी को शादी का झांसा दिया और उसे बीती रात को कॉल किया और कहा कि वह शादी के बारे में कोई जरूरी बात करना चाहता है. उसने नाबालिग को चुपके से घर से बाहर आ कर मिलने को कहा, जब नाबालिग घर से बाहर आई तो नासिर ने बात करने के बजाए बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और कहा कि कही सुनसान में चल कर बात करते हैं. इसके बाद वह उसे लेकर माय इनक्लैब के पास सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने नाबलिग के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह नाबालिग को सुबह 5 बजे उसके घर के बाहर छोड़कर चला गया.
आरोपी की तलाश जारीः नाबालिग जब घर पहुंची तो उसने को पूरी बात परिजनों को बताई. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर उप निरीक्षक कंचन ने बताया, ''थाना क्षेत्र में नाबालिग से उसके पिता के दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''