ETV Bharat / state

पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी की तलाश जारी - भोपाल में युवक पर जानलेवा हमला

भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में युवक आसिफ पर चाकू से हमला किया गया. पत्नी से गलत संबंध बनाने के शक में आरोपी ने यह काम किया. आरोपी के खिलाफ ऐशबाग थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तफ्तीश कर रही है.

Bhopal Crime News
भोपाल क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 10:29 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में युवक के हाथ और पेट पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी का शक है कि युवक का उसकी पत्नी से गलत संबंध हैं. एक साल पहले इन दोनों के बीच में विवाद की स्थिति बनी थी. पुलिस ने घायल के दोस्त चांद मियां की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके आधार पुलिस ने आरोपी की तलाश शूरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: ऐशबाग थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि "थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाले चांद मियां चाउमीन का ठेला लगाते है. रविवार शाम को भी वह अपने ठेले पर थे. तभी सुदाम नगर में रहने वाला उसका दोस्त आसिफ भी वहां पहुंच गया. देर शाम करीब पांच बजे दोनों दोस्त आपस में बातें कर रहे थे. इसी बीच सुदामा नगर में रहने वाले इमरान वहां पहुंचा और आसिफ के साथ गाली गलौज करने लगा. इमरान ने उससे कहा कि मैंने तुझे पहले भी समझाया था. ऐसा कुछ मत करना लेकिन तू मान नहीं रहा है. इतना कहते ही इमरान ने अपने साथ लाएं चाकू से आसिफ पर हमला कर दिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी: अचानक हुए हमले से आसिफ के हाथ और पेट में गंभीर चोट आई. हमले में घायल युवक को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है. पुलिस को पता चला है कि आरोपी इमरान को शक है कि उसकी पत्नी और घायल आसिफ के बीच गलत संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों में एक साल पहले भी विवाद हुआ था. पुलिस ने घायल के दोस्त चांद मियां की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है जल्दी आरोपी गिरफ्तारी की जाएगी.

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में युवक के हाथ और पेट पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी का शक है कि युवक का उसकी पत्नी से गलत संबंध हैं. एक साल पहले इन दोनों के बीच में विवाद की स्थिति बनी थी. पुलिस ने घायल के दोस्त चांद मियां की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके आधार पुलिस ने आरोपी की तलाश शूरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: ऐशबाग थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि "थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाले चांद मियां चाउमीन का ठेला लगाते है. रविवार शाम को भी वह अपने ठेले पर थे. तभी सुदाम नगर में रहने वाला उसका दोस्त आसिफ भी वहां पहुंच गया. देर शाम करीब पांच बजे दोनों दोस्त आपस में बातें कर रहे थे. इसी बीच सुदामा नगर में रहने वाले इमरान वहां पहुंचा और आसिफ के साथ गाली गलौज करने लगा. इमरान ने उससे कहा कि मैंने तुझे पहले भी समझाया था. ऐसा कुछ मत करना लेकिन तू मान नहीं रहा है. इतना कहते ही इमरान ने अपने साथ लाएं चाकू से आसिफ पर हमला कर दिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी: अचानक हुए हमले से आसिफ के हाथ और पेट में गंभीर चोट आई. हमले में घायल युवक को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है. पुलिस को पता चला है कि आरोपी इमरान को शक है कि उसकी पत्नी और घायल आसिफ के बीच गलत संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों में एक साल पहले भी विवाद हुआ था. पुलिस ने घायल के दोस्त चांद मियां की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है जल्दी आरोपी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.