भोपाल। लोगों को डांस परफॉर्मेंस और सेलिब्रिटीज के साथ काम करने का मौका देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को भोपाल साइबर क्राइम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. यह लोग सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं और जिन लोगों द्वारा अपने डांस या संगीत या अन्य कला के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. वे इन लोगों को अपना शिकार बनता थे. पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया था कि "उनकी बेटी डांस करने की शौकीन है और वह अक्सर अपने डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है और उसके बाद उनके पास दिल्ली की एक कंपनी से फोन आया था कि आप का चयन मुंबई के एक डांस परफॉर्मेंस के लिए हुआ है, जिसके लिए आपको भुगतान भी किया जाएगा और सेलिब्रिटीज के साथ आपको डांस परफॉर्मेंस देनी है. ऐसा प्रलोभन देकर दिल्ली की कंपनी द्वारा उनसे 76 हजार रुपये ठग लिए गए थे." इस ठगी के बारे में पता चला तो फरियादी ने थाने में शिकायत की. शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ठगों के नंबरों की साइबर तकनीकी की जांच के बाद उन तक पहुंच गई और दिल्ली से इस पूरे मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से वकार आलम और अलका बड़ोदिया नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों ड्रीम मेकर कंपनी को संचालित कर रहे थे और शिकायत में सामने आए दोनों नंबर इन लोगों द्वारा उपयोग किए जा रहे थे.
2 आरोपियों को किया गिरफ्तारः वहीं, इस मामले में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की ठगी वारदातों को अंजाम दिया गया है. पूछताछ में अभी इस पूरे मामले में और खुलासा होने की संभावना है. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पूरे देश में 50 लाख तक की ठगी कर ली है.
ये भी पढ़ें... |
साइबर क्राइम ने जारी की एडवाइजरी
- सोशल मिडिया पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता की जांच कर लें.
- किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें.
- कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें.
- ऑनलाइन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़ें.
- किसी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक न करें.