ETV Bharat / state

Bhopal News: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कांस्टेबल ने किया पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य - दहेज में 25 लाख मांगे

जबलपुर में तैनात पुलिस विभाग के कांस्टेबल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वह पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. इसके साथ ही उसने पत्नी के साथ कई बार अप्राकृतिक कृत्य भी किया.

Constable unnatural act with wife
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कांस्टेबल ने किया पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 12:47 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने कांस्टेबल पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. शादी के समय दोनों परिवारों के बीच तय अनुसार दहेज दिया गया था. उसके बाद भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. महिला की शिकायत पर महिला थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम जबलपुर जाएगी.

दहेज में 25 लाख मांगे : महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि भोपाल में अपने मायके में रह रही महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति जबलपुर में पुलिस कांस्टेबल है. उसकी शादी 2 साल पहले प्रदीप रघुवंशी से हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक तो सब सामान्य रहा लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा उसको दहेज में 25 लाख रुपए और कार लाने के लिए दबाव बनाना और उसे ताने मारने का सिलसिला शुरू हो गया. ससुराल पक्ष के अलावा उसके पति ने भी उसके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

महिला मायके भोपाल लौटी : इसी साल फरवरी में महिला ने कह दिया कि वह अब अपने मायके वालों से कुछ भी नहीं मांग सकती तो पति प्रदीप रघुवंशी ने और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ना इस हद तक बढ़ गई कि वह अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. परेशान होकर महिला मायके भोपाल वापस आ गई. मायके आने के बाद महिला ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन दिया. महिला थाने की काउंसलर व अन्य स्टाफ द्वारा प्रदीप से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने काउंसलिंग में आने से मना कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें....

कई धाराओं में केस दर्ज : प्रदीप का कहना है कि उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है लेकिन महिला थाने के स्टाफ का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. महिला ने अपने परिवार को बचाने के लिए काफी समय तक प्रदीप के आने का इंतजार किया. वहीं प्रदीप का कहना है कि वह काउंसलिंग में इसलिए नहीं आ सकता कि उसे उस भोपाल में जान का खतरा है. 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब प्रदीप काउंसलिंग के लिए आने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 498 ए, 377,506, एवं दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने कांस्टेबल पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. शादी के समय दोनों परिवारों के बीच तय अनुसार दहेज दिया गया था. उसके बाद भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. महिला की शिकायत पर महिला थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम जबलपुर जाएगी.

दहेज में 25 लाख मांगे : महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि भोपाल में अपने मायके में रह रही महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति जबलपुर में पुलिस कांस्टेबल है. उसकी शादी 2 साल पहले प्रदीप रघुवंशी से हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक तो सब सामान्य रहा लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा उसको दहेज में 25 लाख रुपए और कार लाने के लिए दबाव बनाना और उसे ताने मारने का सिलसिला शुरू हो गया. ससुराल पक्ष के अलावा उसके पति ने भी उसके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

महिला मायके भोपाल लौटी : इसी साल फरवरी में महिला ने कह दिया कि वह अब अपने मायके वालों से कुछ भी नहीं मांग सकती तो पति प्रदीप रघुवंशी ने और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ना इस हद तक बढ़ गई कि वह अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. परेशान होकर महिला मायके भोपाल वापस आ गई. मायके आने के बाद महिला ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन दिया. महिला थाने की काउंसलर व अन्य स्टाफ द्वारा प्रदीप से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने काउंसलिंग में आने से मना कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें....

कई धाराओं में केस दर्ज : प्रदीप का कहना है कि उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है लेकिन महिला थाने के स्टाफ का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. महिला ने अपने परिवार को बचाने के लिए काफी समय तक प्रदीप के आने का इंतजार किया. वहीं प्रदीप का कहना है कि वह काउंसलिंग में इसलिए नहीं आ सकता कि उसे उस भोपाल में जान का खतरा है. 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब प्रदीप काउंसलिंग के लिए आने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 498 ए, 377,506, एवं दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.