ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: चड्डी चोर गैंग ने रिटायर्ड कर्नल के घर में की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

चूना भट्टी थाना क्षेत्र में सेना से रिटायर्ड कर्नल के घर पर चोरों ने धावा बोल कर दस्तावेज, कीमती सामान समेत पैसे चोरी करके फरार हो गए. इस पूरे मामले की भोपाल क्राइम ब्रांच और चूना भट्टी थाने की पुलिस मिलकर जांच कर रही है.

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:45 PM IST

Bhopal Crime News
चड्डी चोर गैंग ने रिटायर्ड कर्नल के घर में की चोरी

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर से चड्डी चोर गैंग सक्रिय हो गया है, जिसकी धरपकड़ के लिए भोपाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम काम कर रही है. इसी कड़ी में चड्डी गैंग ने भोपाल के चूना भट्टी थाने क्षेत्र में सेना से रिटायर्ड हुए अधिकारी के घर पर धावा बोला और उनके यहां से कुछ कीमती सामान और पैसे लेकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रिटायर्ड कर्नल के घर में चोरीः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की विंडसर कॉलोनी में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कर्नल संजय त्रिपाठी ने पुलिस को सूचना दी थी कि बीती रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी 2 नकाबपोश लोग उनके घर में घुसे और पहली मंजिल पर जाकर एक सूटकेस जिसमें दस्तावेज और 40 हजार रुपये रखे हुए थे चुरा ले गये. इसके अलावा उनका एक लैपटॉप जोकि बैग के अंदर रखा हुआ था उसे भी वह लोग अपने साथ ले गए और उनके घर की बाउंड्री वॉल के बाहर खड़े अपने दो अन्य साथियों को सौंप दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटनाः ये पूरी घटना संजय त्रिपाठी के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शुक्रवार को उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया था. परंतु संजय त्रिपाठी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बात की. इसके बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. इसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच और चूना भट्टी थाने की पुलिस ने मिलकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें...

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः थाना प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि "रिटायर्ड कर्नल के घर पर बीती रात चड्डी चोर गैंग ने चोरी की है. इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी."

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर से चड्डी चोर गैंग सक्रिय हो गया है, जिसकी धरपकड़ के लिए भोपाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम काम कर रही है. इसी कड़ी में चड्डी गैंग ने भोपाल के चूना भट्टी थाने क्षेत्र में सेना से रिटायर्ड हुए अधिकारी के घर पर धावा बोला और उनके यहां से कुछ कीमती सामान और पैसे लेकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रिटायर्ड कर्नल के घर में चोरीः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की विंडसर कॉलोनी में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कर्नल संजय त्रिपाठी ने पुलिस को सूचना दी थी कि बीती रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी 2 नकाबपोश लोग उनके घर में घुसे और पहली मंजिल पर जाकर एक सूटकेस जिसमें दस्तावेज और 40 हजार रुपये रखे हुए थे चुरा ले गये. इसके अलावा उनका एक लैपटॉप जोकि बैग के अंदर रखा हुआ था उसे भी वह लोग अपने साथ ले गए और उनके घर की बाउंड्री वॉल के बाहर खड़े अपने दो अन्य साथियों को सौंप दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटनाः ये पूरी घटना संजय त्रिपाठी के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शुक्रवार को उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया था. परंतु संजय त्रिपाठी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बात की. इसके बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. इसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच और चूना भट्टी थाने की पुलिस ने मिलकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें...

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः थाना प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि "रिटायर्ड कर्नल के घर पर बीती रात चड्डी चोर गैंग ने चोरी की है. इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.