भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में चरस की डिलीवरी देने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डी-मार्ट के पास एक लड़का बैग में मुंबई से चरस लेकर आया है. चरस की भोपाल में डिलीवरी की जानी है. मुखबिर की टिप पर घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 400 ग्राम चरस मिली. पुलिस ने जब्त की गई चरस की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई है.
डिलीवरी के लिए 2 हजार: चरस की डिलीवरी देने आया आरोपी युवक सूरज छारी मुंबई का रहने वाला है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया है कि वह चरस की डिलीवरी देने के लिए मुंबई से भोपाल आया है. आरोपी ने यह भी कबूल किया कि वह काफी समय से ड्रग्स डिलीवरी कर रहा है. आरोपी ने बताया कि हर डिलीवरी के लिए आने जाने की टिकट के अलावा ₹2 हजार दिए जाते हैं. पुलिस को आरोपी से पूछताछ में काफी खुलासे होने की उम्मीद है. बता दें मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस विशेष अभियान चला रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विशेष रूप से इसके लिए बैठक कर पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.