ETV Bharat / state

भोपाल में सूदखोर महिला से परेशान निगम कर्मी ने किया सुसाइड, मामला दर्ज - भोपाल निगम कर्मी सुसाइड

भोपाल में नगर निगम के सफाई कर्मी ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया. निगम कर्मी ने एक सूदखोर महिला से परेशान होकर यह कदम उठाया. पुलिस ने सूदखोर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:53 PM IST

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या नगर एक्सटेंशन में पिछले दिनों नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा एसिड पीकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक सूदखोर महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मध्य प्रदेश ऋण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी महिला उधारी में दिए पांच हजार रूपए के एवज में ब्याज समेत आठ हजार रूपए की मांग कर मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. फिलहाल आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

महिला से लिए कर्ज से परेशान शख्स: भोपाल के पिपलानी थाने के एएसआई भरत सिंह मीणा ने बताया कि अयोध्या नगर एक्सटेंशन निवासी राकेश करोसिया नगर निगम में सफाईकर्मी था. उसने राहुल नगर ईदगाह हिल्स निवासी राजकुमारी डागोर से करीब दो माह पहले 5 हजार रुपए उधार लिए थे. पैसे देते वक्त उधारी की रकम पर ब्याज देने की बात नहीं हुई थी, लेकिन राजकुमारी रकम उधार देने के कुछ समय बाद ही राकेश पर ब्याज समेत रकम लौटाने का दबाव बनाने लगी थी. पिछली 10 नवंबर को बी-सेक्टर पिपलानी में उसकी बहन की सगाई समारोह का आयोजन था. राकेश अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा था. इसी दौरान राजकुमारी ने उसे ब्याज समेत 8 हजार रूपए देने के लिए कॉल किया. जब राकेश ने बहन की सगाई होने का हवाला देकर कुछ समय मांग तो आरोपी महिला ने उसे सगाई समारोह में आकर पैसा वसूल करने की धमकी दी.

Bhopal Student Suicide 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारण स्पष्ट नहीं

कर्ज से परेशान शख्श ने सुसाइड किया: इस बात से आहत होकर राकेश ने अपनी पत्नी को सारी बात बताई और एसिड पी लिया. परिजनों ने घटना का पता चलने पर उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान 12 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिर्पोट व परिजन के बयान के आधार पर राजकुमारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मध्य प्रदेश ऋण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या नगर एक्सटेंशन में पिछले दिनों नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा एसिड पीकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक सूदखोर महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मध्य प्रदेश ऋण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी महिला उधारी में दिए पांच हजार रूपए के एवज में ब्याज समेत आठ हजार रूपए की मांग कर मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. फिलहाल आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

महिला से लिए कर्ज से परेशान शख्स: भोपाल के पिपलानी थाने के एएसआई भरत सिंह मीणा ने बताया कि अयोध्या नगर एक्सटेंशन निवासी राकेश करोसिया नगर निगम में सफाईकर्मी था. उसने राहुल नगर ईदगाह हिल्स निवासी राजकुमारी डागोर से करीब दो माह पहले 5 हजार रुपए उधार लिए थे. पैसे देते वक्त उधारी की रकम पर ब्याज देने की बात नहीं हुई थी, लेकिन राजकुमारी रकम उधार देने के कुछ समय बाद ही राकेश पर ब्याज समेत रकम लौटाने का दबाव बनाने लगी थी. पिछली 10 नवंबर को बी-सेक्टर पिपलानी में उसकी बहन की सगाई समारोह का आयोजन था. राकेश अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा था. इसी दौरान राजकुमारी ने उसे ब्याज समेत 8 हजार रूपए देने के लिए कॉल किया. जब राकेश ने बहन की सगाई होने का हवाला देकर कुछ समय मांग तो आरोपी महिला ने उसे सगाई समारोह में आकर पैसा वसूल करने की धमकी दी.

Bhopal Student Suicide 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारण स्पष्ट नहीं

कर्ज से परेशान शख्श ने सुसाइड किया: इस बात से आहत होकर राकेश ने अपनी पत्नी को सारी बात बताई और एसिड पी लिया. परिजनों ने घटना का पता चलने पर उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान 12 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिर्पोट व परिजन के बयान के आधार पर राजकुमारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मध्य प्रदेश ऋण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.