भोपाल। 2 अप्रैल को लड़ाई-झगड़े में कुछ लोगों के खिलाफ कोलार थाने से मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया था. पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर फरियादी स्वयं आरोपियों को लेकर थाने पहुंचा गया और मारपीट के मामले को लेकर बातचीत करने लगा. लेकिन बाद में इन लोगों के बीच में गहमागहमी और बहस होने लगी. इसी का फायदा उठाते हुए मुख्य आरोपी सचिन मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी थाने से भाग गया है और शिकायत होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. फरियादी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ''कितनी देर तक थाने में रहने के बाद भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.''
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
फरार आरोपी को पकड़ेगी पुलिस: इस मामले में थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में एक पुराने विवाद के चलते हुए मारपीट के मामले में 2 अप्रैल को कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.'' उन्होंने कहा कि इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था. हालांकि एक आरोपी थाने से भाग गया है, जल्द ही पुलिस उसको पकड़ने की कार्रवाई करेगी.''