ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने धरे बंटी-बबली, सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर ऐसे करते थे ठगी - मॉडल का फोटो लगाकर युवकों को लुभाती थी मीनू

भोपाल क्राइम ब्रांच ने नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है, उन्होंने रायसेन जिले के एक युवक से 20 लाख की ठगी की है, पुलिस को और भी खुलासे होने की संभावना है.

bhopal crime branch arrested couple who cheat lakhs of rupees
क्राइम ब्रांच ने धरे बंटी-बबली
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 11:04 PM IST

भोपाल: राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बंटी बबली को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का काम करते थे. बता दें कि सोशल मीडिया पर अरोपी महिला मीनू भटनागर लोगों को नौकरी का झांसा देकर और शादी करने का झांसा देकर शिकार बनाती थी. वहीं दूसरा आरोपी मीनू का पति देवेंद्र भी उसका साथ देता था. वह भी नौकरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र में कभी क्राइम ब्रांच डीएसपी तो कभी अन्य अधिकारी बन जाता था. इसी तरह ये दोनों कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

भोपाल क्राइम ब्रांच

बेगमगंज के युवक से ठगे 20 लाख

रायसेन जिले के बेगमगंज निवासी फरियादी रामपाल के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर और उसे अपना ओहदा बताया कि वह हाई कोर्ट में जस्टिस है, और उसे अच्छे जीवन साथी की तलाश है. इस तरह से उन दोनों में बात बढ़ती गई और दोस्ती भी हो गई. बात बढ़कर शादी तक पहुंच गई, जिसके चलते कुछ जेवर भी फरियादी द्वारा उसे दे दिए गए, लेकिन बाद में उसने कहा कि उसने गुण और कुंडली बताई तो उसके कुंडली में मंगल दोष है. उसी दौरान हाईकोर्ट में नौकरी की वैकेंसी निकली तो उसने कहा कि यदि हाईकोर्ट में नौकरी दिलवाना हो तो मैं दिलवा दूंगी, क्योंकि मैं वहां पर जस्टिस हूं, तो युवक ने कहा मेरे भाई को नौकरी की आवश्यकता है, उसने कहा कि 15 लाख रुपए लगेंगे, जिसके बाद युवक ने उसे अलग-अलग किस्तों में 15 लाख रुपए दे दिए, इस तरह करके फरियादी रामपाल से लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद कुछ दिन तक आरोपी महिला ने फरियादी से बात की और अचानक मोबाइल बंद कर दिया. वहीं आरोपियों ने बताया कि उसका करीबी महाराष्ट्र में क्राइम ब्रांच में डीएसपी है और जो भी पैसे हो तुम उसे दे देना क्योंकि वह पुलिस में है और उसे कोई पकड़ेगा नहीं इस तरह करके युवक ने भोपाल में एमपी नगर स्थित एक स्थान पर पैसे लगभग 9 लाख केस व जेवर दिए वही अन्य 11 लाख रुपए चेक से दिए.

सोशल मिडिया पर मॉडल का फोटो लगाकर युवकों को लुभाती थी मीनू

आरोपियों लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए मीनू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी सुंदर मॉडल का फोटो लगाकर, उन्हें दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी और फिर उनसे बातचीत करने लगती थी. उसके बाद जब बातें बढ़ जाती थीं तो अपने आप को किसी भी विभाग में अधिकारी बताती थी और फिर उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देती थी. हालांकि, अभी एक ही मामला पुलिस के सामने आया है.

पुलिस कर रही पूछताछ हो सकते हैं और भी खुलासे

इस पूरे ठगने में मास्टरमाइंड महिला आरोपी ही है. उसका पति सिर्फ उसका करीबी बन जाता था, जिसका नाम देवेंद्र बताया जा रहा है, जो महाराष्ट्र में खुद को क्राइम विभाग में डीएसपी बताता था और पैसे कलेक्ट करने का काम करता था. पुलिस उसे भी हिरासत में ले चुकी है और उससे भी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में और भी खुलासे होंगे, जिसे अवगत कराया जाएगा. अभी पूछताछ जारी है.

भोपाल: राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बंटी बबली को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का काम करते थे. बता दें कि सोशल मीडिया पर अरोपी महिला मीनू भटनागर लोगों को नौकरी का झांसा देकर और शादी करने का झांसा देकर शिकार बनाती थी. वहीं दूसरा आरोपी मीनू का पति देवेंद्र भी उसका साथ देता था. वह भी नौकरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र में कभी क्राइम ब्रांच डीएसपी तो कभी अन्य अधिकारी बन जाता था. इसी तरह ये दोनों कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

भोपाल क्राइम ब्रांच

बेगमगंज के युवक से ठगे 20 लाख

रायसेन जिले के बेगमगंज निवासी फरियादी रामपाल के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर और उसे अपना ओहदा बताया कि वह हाई कोर्ट में जस्टिस है, और उसे अच्छे जीवन साथी की तलाश है. इस तरह से उन दोनों में बात बढ़ती गई और दोस्ती भी हो गई. बात बढ़कर शादी तक पहुंच गई, जिसके चलते कुछ जेवर भी फरियादी द्वारा उसे दे दिए गए, लेकिन बाद में उसने कहा कि उसने गुण और कुंडली बताई तो उसके कुंडली में मंगल दोष है. उसी दौरान हाईकोर्ट में नौकरी की वैकेंसी निकली तो उसने कहा कि यदि हाईकोर्ट में नौकरी दिलवाना हो तो मैं दिलवा दूंगी, क्योंकि मैं वहां पर जस्टिस हूं, तो युवक ने कहा मेरे भाई को नौकरी की आवश्यकता है, उसने कहा कि 15 लाख रुपए लगेंगे, जिसके बाद युवक ने उसे अलग-अलग किस्तों में 15 लाख रुपए दे दिए, इस तरह करके फरियादी रामपाल से लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद कुछ दिन तक आरोपी महिला ने फरियादी से बात की और अचानक मोबाइल बंद कर दिया. वहीं आरोपियों ने बताया कि उसका करीबी महाराष्ट्र में क्राइम ब्रांच में डीएसपी है और जो भी पैसे हो तुम उसे दे देना क्योंकि वह पुलिस में है और उसे कोई पकड़ेगा नहीं इस तरह करके युवक ने भोपाल में एमपी नगर स्थित एक स्थान पर पैसे लगभग 9 लाख केस व जेवर दिए वही अन्य 11 लाख रुपए चेक से दिए.

सोशल मिडिया पर मॉडल का फोटो लगाकर युवकों को लुभाती थी मीनू

आरोपियों लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए मीनू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी सुंदर मॉडल का फोटो लगाकर, उन्हें दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी और फिर उनसे बातचीत करने लगती थी. उसके बाद जब बातें बढ़ जाती थीं तो अपने आप को किसी भी विभाग में अधिकारी बताती थी और फिर उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देती थी. हालांकि, अभी एक ही मामला पुलिस के सामने आया है.

पुलिस कर रही पूछताछ हो सकते हैं और भी खुलासे

इस पूरे ठगने में मास्टरमाइंड महिला आरोपी ही है. उसका पति सिर्फ उसका करीबी बन जाता था, जिसका नाम देवेंद्र बताया जा रहा है, जो महाराष्ट्र में खुद को क्राइम विभाग में डीएसपी बताता था और पैसे कलेक्ट करने का काम करता था. पुलिस उसे भी हिरासत में ले चुकी है और उससे भी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में और भी खुलासे होंगे, जिसे अवगत कराया जाएगा. अभी पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.