भोपाल। राजधानी में कोरोना की व्यापक रोकथाम और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष योजना पर काम किया जा रहा है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने SOP तैयार करने के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर नोडल अधिकारी बनाए हैं. ये अधिकारी कलेक्टर के दिए गए निर्देश के अनुसार अन्य अधिकारियों को निर्देशित करेंगे.
बता दें, किसी भी कार्य में एक उपयुक्त परिणाम पाने के लिए एक व्यापक आदर्श कार्य प्रणाली की रचना करने की आवश्यकता होती है. इसी कार्य प्रणाली को ही SOP कहते हैं. इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए हैं, जिसमें अलग-अलग अधिकारियों विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Corona update: 24 घंटे में 1,977 नए संक्रमित मिले, 70 की मौत
- भोपाल नगर निगम आयुक्त वी.एस चौधरी को फीवर क्लीनिक, कोविड हेल्थ सेंटर संचालन के संबंध में कार्य योजना के लिए जिमेदारी दी गई है. साथ ही वेक्सीनेशन में प्राथमिकता तय करने की कार्य योजना, विभिन्न अशासकीय, धार्मिक संगठन, निजी क्षेत्र एवं एनजीओ से समन्वय की कार्य योजना की जिम्मेदारी भी है.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मिश्रा को मेडिकल एडवाइजरी समिति के संबंध में सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में समन्वय, सैम्पल टेस्टिंग की रणनीति तय करना, ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के नोडल एवं समस्त रणनीति तैयार करना, टेक्नॉलाजी इनोवेशनस का प्रयोग संबंधी कार्यवाही, मैनिट, आईसर, एमप्री संस्थाओं से समन्वय की जिम्मेदारी.
- अपर कलेक्टर भोपाल दिलीप यादव को क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के दायित्वों का विस्तार के संबंध में कार्य योजना, कोरोना कर्फ्यू के चरणबद्ध तरीके से शिथिलीकरण करने संबंधी कार्यवाही.
- भोपाल स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह को डिस्ट्रिक्ट कोविड कमाण्ड सेंटर (DCCC) का संचालन एवं डाटा संकलन करना, सार्थक एवं एन.आर.एच.एम. पोर्टल, लिमिटेड भोपाल, इम्यूनिटी बूस्टर के रणनीति न्यूट्रेशन, फिजियोथेरेपी का कार्य, इन्फ्रास्टक्चर प्रबंधन जैसे अस्पताल में बिस्तर, ऑक्सीजन, उपयोगी दवाईयां एवं अन्य वस्तुएं, सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग संबंधी कार्यवाही.
- अपर कलेक्टर भोपाल संदीप केरकेट्टा को सीरों सर्वे की प्लानिंग संबंधी कार्यवाही, एम्बुलेंस के संबंध में प्रबंधन, किराया दर, होम आइसोलेशन एवं कोविड मरीज के पालकों को प्रशिक्षण, योगा की जिम्मेदारी.
- (1) अपर कलेक्टर माया अवस्थी को कोरोना संक्रमित का फॉर्मेसी के डाटा के आधार पर आकलन संबंधी कार्यवाही. (2) भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के जीन जितेन्द्र शुक्ला को एडमिशन, डिस्चार्ज, रिफर, ईलाज, प्रिस्क्रप्शन, संबंधी प्रोटोकॉल निर्धारित करने का (एसओपी) कार्य, पोस्ट कोविड केयर, आवश्यक दवाईयों के भण्डारण पर नियंत्रण, अनुसंधान संबंधी कार्य, समग्र उपचार पद्धति का आपस में समन्वय (एकीकृत उपचार व्यवस्था) संबंधी कार्यवाही, रिसर्च एवं एनालॉयसिस टीम का गठन करने संबंधी कार्यवाही.
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल प्रभाकर तिवारी को निजी अस्पतालों के चिकित्सकों का प्रशिक्षण, कम आयु वर्ग के प्रभावित व्यक्तियों का प्रशिक्षण अधिकारी भोपाल, संबंधी गतिविधि कार्य निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में कार्य करने हेतु अनुज्ञा प्रदान करने की एसओपी संबंधी कार्यवाही, डायबिटीज रोग की मॉनिटरिंग संबंधी को अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन.