भोपाल। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण संबंधी जांचों के शुल्क निर्धारित कर दिए हैं. अब जांच के नाम पर कोई भी लैब या अस्पताल निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकेगा. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. पिछले कुछ दिनों में जिला प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी कि कुछ लैब और अस्पताल कोरोना संबंधित जांचों के लिए ज्यादा शुल्क की मांग कर रहे है. इस दौरान भोपाल की एक लैब पर छापेमार कार्रवाई भी की गई थी. इसी के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इसमें आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट के अलावा सीटी स्कैन समेत अन्य टेस्ट के दाम तय किए गए हैं.
700 रुपए में होगा RT-PCR टेस्ट
- RT-PCR- 700 रुपए (लैब में जाकर सैंपल देने पर)
- RT-PCR- 700 + (200 रुपए अतिरिक्त, होम कलेक्शन पर)
- रैपिड एंटीजन टेस्ट- 300 रुपए (अस्पताल या लैब में सैंपल देने पर)
- रैपिड एंटीजन टेस्ट- 300 + (200 रुपए अतिरिक्त, होम कलेक्शन पर)
संकट में साथ: साथियों की मौत से लगा था झटका, फिर चलाई ये अनोखी मुहिम
सीटी स्कैन की दर भी निर्धारित
- एचआर सीटी स्कैन- 3000 रुपए अधिकतम
- एबीजी (ABG)- 600 रुपए अधिकतम
- डी-डिमर (D – Dimer)- 500 रुपए अधिकतम
- प्रोक्लेक्टोनिन (Procalcitonin)- 1000 रुपए अधिकतम
- सीआरपी (CRP)- 200 रुपए अधिकमत
- सीरम फेरीटिन (Serum Ferritin)- 180 रुपए अधिकमत
- आईएल (IL) 6- 1000 रुपए अधिकमत