ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद दीपों की रोशनी से जगमगा उठा CM हाउस, देखें तस्वीरें

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद देशभर में जश्न का माहौल रहा. इस ऐतिहासिक मौके पर भोपाल में दीपावली मनाई गई. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी आकर्षक रोशनी से सजावट की गई थी, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. पूरे आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

CM Housing Decorated Like a Bride
दुल्हन की तरह सजा CM आवास
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:06 AM IST

भोपाल। लोगों की आस्था का केंद्र रहा राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है. बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया, जिसके बाद से ही पूरे देश भर में जश्न का माहौल है. इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर में तरह-तरह के आयोजन सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहे. शहर के अधिकांश घरों में बुधवार का दिन दीपावली की तरह मनाई गई. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी आकर्षक रोशनी से सजावट की गई थी, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

CM house decorated on the occasion of worshiping the land
भूमि पूजन के मौके पर सजा सीएम हाउस

कोरोना से जंग जीत कर बुधवार सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास पर लौटे हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्वस्थ होकर घर वापस आने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को पूरा माहौल ही बदला हुआ था.

CM residence remains the center of attraction
आकर्षण का केंद्र बना रहा सीएम निवास

मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास के बाहर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री निवास के अंदर भी विशेष तौर पर दीपमाला और रंग बिरंगी रोशनी से सीएम निवास को सजाया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने मुख्यमंत्री निवास पर दिए जलाए.

CM house decorated with colorful lights
रंग बिरंगी लाइट से सजा सीएम हाउस

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की खुशी लोगों से जाहिर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि आज ना कहीं तनाव है और ना कहीं कर्फ्यू लगा है, संपूर्ण देश भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के इस ऐतिहासिक क्षण में आहृदित है,आनंदित और प्रसन्न है.

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यालय में देर शाम हुए कार्यक्रम पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोग जो कभी राम का घोर विरोध किया करते थे वह भी राममय हो गए हैं.

अयोध्या में राम का मंदिर बने लेकिन हम अपने मन में भी राम का मंदिर बनाएं. हम सौभाग्यशाली हैं जो अपनी आंखों से इस पल के साक्षी बनें, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व का परिणाम है कि सारा जगत इस अद्भुत क्षण का साक्षी बन रहा है. पिछली सरकारों के समय में देश भर में मंदिर निर्माण के मामले में तनाव होता था कर्फ्यू लग जाता था आज देश एकजुट हुआ है.

भोपाल। लोगों की आस्था का केंद्र रहा राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है. बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया, जिसके बाद से ही पूरे देश भर में जश्न का माहौल है. इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर में तरह-तरह के आयोजन सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहे. शहर के अधिकांश घरों में बुधवार का दिन दीपावली की तरह मनाई गई. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी आकर्षक रोशनी से सजावट की गई थी, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

CM house decorated on the occasion of worshiping the land
भूमि पूजन के मौके पर सजा सीएम हाउस

कोरोना से जंग जीत कर बुधवार सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास पर लौटे हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्वस्थ होकर घर वापस आने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को पूरा माहौल ही बदला हुआ था.

CM residence remains the center of attraction
आकर्षण का केंद्र बना रहा सीएम निवास

मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास के बाहर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री निवास के अंदर भी विशेष तौर पर दीपमाला और रंग बिरंगी रोशनी से सीएम निवास को सजाया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने मुख्यमंत्री निवास पर दिए जलाए.

CM house decorated with colorful lights
रंग बिरंगी लाइट से सजा सीएम हाउस

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की खुशी लोगों से जाहिर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि आज ना कहीं तनाव है और ना कहीं कर्फ्यू लगा है, संपूर्ण देश भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के इस ऐतिहासिक क्षण में आहृदित है,आनंदित और प्रसन्न है.

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यालय में देर शाम हुए कार्यक्रम पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोग जो कभी राम का घोर विरोध किया करते थे वह भी राममय हो गए हैं.

अयोध्या में राम का मंदिर बने लेकिन हम अपने मन में भी राम का मंदिर बनाएं. हम सौभाग्यशाली हैं जो अपनी आंखों से इस पल के साक्षी बनें, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व का परिणाम है कि सारा जगत इस अद्भुत क्षण का साक्षी बन रहा है. पिछली सरकारों के समय में देश भर में मंदिर निर्माण के मामले में तनाव होता था कर्फ्यू लग जाता था आज देश एकजुट हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.