ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण BCLL को हो सकता है लाखों का नुकसान - Bhopal City Link Limited to lose 50 lakhs due to lockdown

भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए बसों का संचालन करने वाली बीसीएलएल बस प्रबंधन और बस ऑपरेटर्स को करीब 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हो सकता है.

Bhopal City Link Limited to lose 50 lakhs due to lockdown
लॉकडाउन से नुकसान
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:56 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के कारण भोपाल की लाइफलाइन कही जाने वाली बीसीएलएल बस प्रबंधन और बस ऑपरेटर्स को करीब 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. कोरोना महामारी और इसकी वजह से लगे लॉकडाउ के कारण bcll की बसें पिछले 2 माह से खड़ी हुई हैं और जब इसे सड़कों पर दौड़ने के आदेश दिए जाएंगे तो एक गाड़ी पर 25 हजार का खर्च आएगा तभी ये बसें फिर से सड़कों पर नजर आएंगी.

होगा 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन बीसीएलएल बसों की संख्या शहर में 200 से ज्यादा है. पूरे शहर में बीसीएलएल चप्पे-चप्पे पर लोगों को पहुंचाती है और लेकर आती है. जिनके पास ऑफिस या कहीं और जाने के लिए खुद के वाहन नहीं हैं उनके लिए ये बसें ही आखिरी ऑप्शन होता है, लेकिन पिछले 2 माह से ये बसें फिलहाल आईएसबीटी पर ही खड़ी हुई हैं

गाड़ियों पर ब्रेक बीसीएलएल और बस ऑपरेटर्स के लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल जब सड़कों पर बसों के चलने के निर्देश दिए जाएंगे तो गाड़ी में इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल, सर्विसिंग ऐसे तमाम खर्च आएंगे प्रत्येक बस के हिसाब से ये खर्चा 25 हजार तक आएगा. शहर में ऐसी 200 बसें बीसीएलएल के पास हैं. बता दें बीसीएलएल ने 3 बस ऑपरेटर्स को बसों की जिम्मेदारी सौंप रखी है. इन्हीं की निगरानी में बसें चलती है और सारा मेंटेनेंस इन्हीं के हाथों में होता है.

भोपाल। लॉकडाउन के कारण भोपाल की लाइफलाइन कही जाने वाली बीसीएलएल बस प्रबंधन और बस ऑपरेटर्स को करीब 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. कोरोना महामारी और इसकी वजह से लगे लॉकडाउ के कारण bcll की बसें पिछले 2 माह से खड़ी हुई हैं और जब इसे सड़कों पर दौड़ने के आदेश दिए जाएंगे तो एक गाड़ी पर 25 हजार का खर्च आएगा तभी ये बसें फिर से सड़कों पर नजर आएंगी.

होगा 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन बीसीएलएल बसों की संख्या शहर में 200 से ज्यादा है. पूरे शहर में बीसीएलएल चप्पे-चप्पे पर लोगों को पहुंचाती है और लेकर आती है. जिनके पास ऑफिस या कहीं और जाने के लिए खुद के वाहन नहीं हैं उनके लिए ये बसें ही आखिरी ऑप्शन होता है, लेकिन पिछले 2 माह से ये बसें फिलहाल आईएसबीटी पर ही खड़ी हुई हैं

गाड़ियों पर ब्रेक बीसीएलएल और बस ऑपरेटर्स के लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल जब सड़कों पर बसों के चलने के निर्देश दिए जाएंगे तो गाड़ी में इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल, सर्विसिंग ऐसे तमाम खर्च आएंगे प्रत्येक बस के हिसाब से ये खर्चा 25 हजार तक आएगा. शहर में ऐसी 200 बसें बीसीएलएल के पास हैं. बता दें बीसीएलएल ने 3 बस ऑपरेटर्स को बसों की जिम्मेदारी सौंप रखी है. इन्हीं की निगरानी में बसें चलती है और सारा मेंटेनेंस इन्हीं के हाथों में होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.