भोपाल। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश में नौतपा के दौरान लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश हुई. शाम 5 बजे शहर के एमपी नगर सहित कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को नौतपा की गर्मी से हो रही उमस से राहत मिली.
प्रदेश के इन जिलों में बारिश की अनुमान, 42 डिग्री तक पहुंचा पारा
नौतपा में हुई गरज-चमक के साथ परीक्षा
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल,इंदौर,उज्जैन,होशंगाबाद,जबलपुर,शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है जिसके चलते नमी से बादल बन रहे हैं.इसकी वजह से बारीश का मौसम बन रहा है.