भोपाल। भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) में हुए धमाके में झुलसे लोगों का इलाज चिरायु हॉस्पिटल में चल रहा है. रविवार सुबह सलमान ने दम तोड़ा. उसके बाद सोमवार देर शाम सानू ने भी दम तोड़ दिया. शानू का भाई और परिजन जब थाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि भारत पेट्रोलियम की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि चिरायु हॉस्पिटल द्वारा इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.
परिजनों से छुपा रहे हैं जानकारी : शानू के भाई ने आरोप लगाया है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी भारत पेट्रोलियम के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने घायलों के परिजनों से संपर्क नहीं किया. ना ही किसी तरह की बात की. इस पूरे हादसे में घायलों को परिजनों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. उनका आरोप है कि घायलों का क्या इलाज चल रहा है और किस तरह का इलाज चल रहा है, इसकी भी जानकारी अस्पताल प्रबंधन नहीं दे रहा है. केवल इतना बता दिया जाता है कि आपके पेशेंट की डेथ हो गई है.
बीपीसीएल की जांच पर सवाल उठाए : पीड़ित परिजनों ने भारत पेट्रोलियम मुंबई से आई टीम की जांच को भी संदिग्ध बताया है .इस पूरे हादसे को हुए लगभग 3 दिन से अधिक का समय हो चुका है. ऐसे में सानू की मौत के बाद उसके भाई साबिर ने सोशल मीडिया पर आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि वह इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दें.
Bhopal fire news: भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल
हादसे में ये हुए घायल : हादसे में घायल हुए लोग टैंकरों के ड्राइवर, क्लीनर और डिपो के कर्मचारी थे. चपेट में आए लोगों के नाम सलमान (30), शानू ( 35 ), विनोद (37), राजा मियां (40), शिरक (18), छोटेलाल (28) और अंतराम (40) हैं. इसमें से चार घायलों को तब आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. (Bhopal Fire News) (Fire at Bharat Petroleum Depot) (7 workers injured in Fire) (BPCL Fire depot Two death)