भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, आगामी चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन प्रस्तावित है. वहीं भारत को जी-20 की अध्यक्षता के संदर्भ में देशव्यापी कार्यक्रमों में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों पर भी चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा नेता मंथन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
यह नेता होंगे राष्ट्रीय बैठक में शामिल: राष्ट्रीय कार्यसमिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वोडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, लाल सिंह आर्य, ओमप्रकाश धुर्वे और जयभान सिंह पवैया सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, पंकजा मुंडे और रामशंकर कठेरिया के अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल पर चर्चा होगी, साथ ही हाल ही बैठक में मौजूद रहेंगे.
MP Mission 2023 जबलपुर में BJP की बैठक, 2018 में मिली हार पर दिग्गजों का मंथन
प्रदेश में संगठन की चुनावी तैयारी फिलहाल नहीं: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में संगठन जुट गया है लेकिन फिलहाल अभी संगठन चुनाव को लेकर कोई भी तैयारी नहीं है, प्रदेश संगठन भी राष्ट्रीय कार्यसमिति के फैसले का इंतजार कर रहा है, हालांकि चुनाव के मद्देनजर संगठन में कसावट, राजनीतिक नियुक्तियों से लेकर मध्य प्रदेश 2023 के चुनाव की चुनौतियों पर विचार मंथन भी शुरू हो गया है, सत्ता-संगठन की मजबूती और कमजोरियों पर सभी नेताओं की राय जानने के बाद पार्टी ने भोपाल सहित कुछ संभागों के प्रभारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में जिलाध्यक्षों के भी बदले जाने पर सहमति बनी है.