ETV Bharat / state

Uma Bharti: ट्रेलर दिखा फिर क्यों चुप्पी साध गई हैं उमा भारती, शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न - दीदी मां कहलाएंगी उमा भारती

कभी शराबबंदी की मांग तो कभी ब्यूरोक्रेसी पर बयान देकर चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह है उसका ताजा बयान. दरअसल उमा भारती ने पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का संकल्प लिया है. ये जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने उपनाम से भारती हटा दिया है और खुद को "दीदी मां " कहलाने की इच्छा व्यक्त की है. एक समय प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में शराबबंदी के खिलाफ ट्रेलर दिखाती उमा भारती ने माहौल तो ऐसा बना दिया था कि अंदाजा लग जाए कि जब असल में एक्शन शुरु होगा तब क्या तस्वीर बनेगी. लेकिन सात नवम्बर आंदोलन की तारीख के पहले साध्वी ने हवा का रुख ही बदल दिया. दरअसल उमा भारती, दीदी मां के नए संबोधन के साथ सियासत में बने रहने की गुंजाइश निकालती दिखाई दे रही हैं.

Uma Bharti UTurn on Prohibition
शराबबंदी पर साध्वी का यू टर्न
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:49 PM IST

भोपाल। नवम्बर 2005 की तरह के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर होते तो इस वक्त अपनी तय घोषणा के मुताबिक उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ हुंकार भरतींं. मीडिया से घिरी हुई एमपी के किसी हिस्से में टेंट में बैठी हुई दिखाई देती. याद कीजिए तो उनका ऐलान यही था कि सात नवम्बर से वे शराबबंदी के लिए सड़कों पर उतरेंगी. फिर मंदिर, नदी, जंगल कहीं भी टेंट लगाकर धरना देंगी. तारीख आ गई लेकिन उमा भारती अपने तेवर में नहीं आ पाईं, चर्चा है कि क्यों नहीं आ पाईं. हैरत तो ये भी है कि शराबबंदी के साथ सुर्खियों में रहीं साध्वी अपने नए संन्यास को लेकर चर्चाओं में हैं. सवाल ये कि चुनावी साल के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश में बीजेपी की कभी फायर ब्रांड नेता रहीं उमा भारती हर दिन नए संदेश के साथ मुखातिब हो रही हैं. उनकी ये सियासत क्या है, ट्रेलर देख लेने के बाद दर्शकों को फिल्म का शिद्दत से इंतजार होता है. लेकिन क्या वजह है कि सियासत में उमा भारती पिछले लंबे वक्त से केवल ट्रेलर ही दिखा रही हैं.

शराबबंदी पर उमा का फिर यू टर्न: शराबबंदी को लेकर पहले 8 मार्च, फिर 15 जनवरी फिर 14 फरवरी और फिर 2 अक्टूबर पर विरोध के बाद जब उमा भारती ने मीडिया के बीच शराबबबंदी पर लंबे आंदोलन का ऐलान किया था, तब लगा था कि इस बार उमा भारती 17 साल पुराने उन तेवरों में दिखाई देंगी, जिन तेवरों के लिए उमा भारती जानी जाती हैं. तारीख नजदीक आने लगी तो शुरुआत में तेवर दिखाई भी दिए. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में शराबबंदी के खिलाफ ट्रेलर दिखाती उमा भारती ने माहौल तो ऐसा बना दिया था कि अंदाजा लग जाए कि जब असल में एक्शन शुरु होगा तब क्या तस्वीर बनेगी. लेकिन 7 नवम्बर आंदोलन की तारीख के पहले साध्वी ने हवा का रुख ही बदल दिया. अब उमा भारती को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा इस बात को लेकर थी कि क्या वे अब दुबारा सन्यास लेने जा रही हैं. दीदी मां के नए संबोधन के साथ सियासत में बने रहने की गुंजाइश निकालती उमा भारती दिखाई दे रही हैं. ट्वीट कर 17 नवम्बर से नए संबोधन में आने का ऐलान कर चुकी उमा सफाई दे रही हैं कि मीडिया ने उनके ट्वीट को ठीक ढंग से पढ़ा नहीं. मीडिया को इन पर फिर से गौर करना चाहिए.

Uma Bharti का पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का Tweet, कांग्रेस ने उठाये कई सवाल

उमा का मीडिया को मैसेज: उमा भारती ने ट्वीट कर मीडिया को कहा कि ''मेरे मैसेज मीडिया ने ठीक से पढ़े नहीं हैं, मीडिया इन ट्वीट को दुबारा पढ़े. उमा इन ट्वीट में कहती हैं कि विद्यासागर जी महाराज ने उन्हें कहा है कि भारती भारत की है, सबकी दीदी मां बन जाओ. मेरे गुरुजी के बाद अब जैन मुनि विद्यासागर महाराज गुरु स्थान पर हैं. उन्होंने मुझे आज्ञा दी कि मैं सबको हिदायत दूं कि मुझे संबंधों से संबोधित ना किया जाए मैं दीदी मां हूं. उमा भारती ट्वीट में कहती हैं कि मैं तो पूरे संसार से प्रेम करती हूं इसमें मेरा परिवार भी शामिल हैं. हां एक परिवार की इकाई के तौर पर कोई एक परिवार की जगह आप सब मेरे परिवार हो जाइए. अब मेरा परिवार भी मुक्त होकर आगे बढ़े तथा मैं भी उनसे मुक्त होऊं एवं आप सब मेरा परिवार बन जाइए''.

उमा की स्ट्रेटजी, एक कदम आगे दो कदम पीछे: राजनीतिक विश्लेषक रंजन श्रीवास्तव कहते हैं "उमा भारती के आंदोलन का इतिहास देखता हूं तो वो हमेशा एक कदम आगे दो कदम पीछे रहती हैं. जब उमा भारती का एमपी में बीजेपी से डिपार्चर हुआ तो उन्हें स्पष्ट रुप से ये संदेश दे दिया गया था कि अब वे खुद को यूपी तक सीमित रखेंगी. तब से लगातार उमा भारती इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि वो कैसे अपना पुरानी जगह पा सकें. कई बार ये भी लगता है कि जब वो कोई आंदोलन करती हैं तो सरकार से संवाद के बाद आंदोलन में वो पीछे हो जाती हैं. कई बार लगता है कि वे केवल मैसेज देती हैं. यानि ट्रेलर दिखा कर छोड़ देती हैं''.

भोपाल। नवम्बर 2005 की तरह के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर होते तो इस वक्त अपनी तय घोषणा के मुताबिक उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ हुंकार भरतींं. मीडिया से घिरी हुई एमपी के किसी हिस्से में टेंट में बैठी हुई दिखाई देती. याद कीजिए तो उनका ऐलान यही था कि सात नवम्बर से वे शराबबंदी के लिए सड़कों पर उतरेंगी. फिर मंदिर, नदी, जंगल कहीं भी टेंट लगाकर धरना देंगी. तारीख आ गई लेकिन उमा भारती अपने तेवर में नहीं आ पाईं, चर्चा है कि क्यों नहीं आ पाईं. हैरत तो ये भी है कि शराबबंदी के साथ सुर्खियों में रहीं साध्वी अपने नए संन्यास को लेकर चर्चाओं में हैं. सवाल ये कि चुनावी साल के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश में बीजेपी की कभी फायर ब्रांड नेता रहीं उमा भारती हर दिन नए संदेश के साथ मुखातिब हो रही हैं. उनकी ये सियासत क्या है, ट्रेलर देख लेने के बाद दर्शकों को फिल्म का शिद्दत से इंतजार होता है. लेकिन क्या वजह है कि सियासत में उमा भारती पिछले लंबे वक्त से केवल ट्रेलर ही दिखा रही हैं.

शराबबंदी पर उमा का फिर यू टर्न: शराबबंदी को लेकर पहले 8 मार्च, फिर 15 जनवरी फिर 14 फरवरी और फिर 2 अक्टूबर पर विरोध के बाद जब उमा भारती ने मीडिया के बीच शराबबबंदी पर लंबे आंदोलन का ऐलान किया था, तब लगा था कि इस बार उमा भारती 17 साल पुराने उन तेवरों में दिखाई देंगी, जिन तेवरों के लिए उमा भारती जानी जाती हैं. तारीख नजदीक आने लगी तो शुरुआत में तेवर दिखाई भी दिए. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में शराबबंदी के खिलाफ ट्रेलर दिखाती उमा भारती ने माहौल तो ऐसा बना दिया था कि अंदाजा लग जाए कि जब असल में एक्शन शुरु होगा तब क्या तस्वीर बनेगी. लेकिन 7 नवम्बर आंदोलन की तारीख के पहले साध्वी ने हवा का रुख ही बदल दिया. अब उमा भारती को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा इस बात को लेकर थी कि क्या वे अब दुबारा सन्यास लेने जा रही हैं. दीदी मां के नए संबोधन के साथ सियासत में बने रहने की गुंजाइश निकालती उमा भारती दिखाई दे रही हैं. ट्वीट कर 17 नवम्बर से नए संबोधन में आने का ऐलान कर चुकी उमा सफाई दे रही हैं कि मीडिया ने उनके ट्वीट को ठीक ढंग से पढ़ा नहीं. मीडिया को इन पर फिर से गौर करना चाहिए.

Uma Bharti का पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का Tweet, कांग्रेस ने उठाये कई सवाल

उमा का मीडिया को मैसेज: उमा भारती ने ट्वीट कर मीडिया को कहा कि ''मेरे मैसेज मीडिया ने ठीक से पढ़े नहीं हैं, मीडिया इन ट्वीट को दुबारा पढ़े. उमा इन ट्वीट में कहती हैं कि विद्यासागर जी महाराज ने उन्हें कहा है कि भारती भारत की है, सबकी दीदी मां बन जाओ. मेरे गुरुजी के बाद अब जैन मुनि विद्यासागर महाराज गुरु स्थान पर हैं. उन्होंने मुझे आज्ञा दी कि मैं सबको हिदायत दूं कि मुझे संबंधों से संबोधित ना किया जाए मैं दीदी मां हूं. उमा भारती ट्वीट में कहती हैं कि मैं तो पूरे संसार से प्रेम करती हूं इसमें मेरा परिवार भी शामिल हैं. हां एक परिवार की इकाई के तौर पर कोई एक परिवार की जगह आप सब मेरे परिवार हो जाइए. अब मेरा परिवार भी मुक्त होकर आगे बढ़े तथा मैं भी उनसे मुक्त होऊं एवं आप सब मेरा परिवार बन जाइए''.

उमा की स्ट्रेटजी, एक कदम आगे दो कदम पीछे: राजनीतिक विश्लेषक रंजन श्रीवास्तव कहते हैं "उमा भारती के आंदोलन का इतिहास देखता हूं तो वो हमेशा एक कदम आगे दो कदम पीछे रहती हैं. जब उमा भारती का एमपी में बीजेपी से डिपार्चर हुआ तो उन्हें स्पष्ट रुप से ये संदेश दे दिया गया था कि अब वे खुद को यूपी तक सीमित रखेंगी. तब से लगातार उमा भारती इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि वो कैसे अपना पुरानी जगह पा सकें. कई बार ये भी लगता है कि जब वो कोई आंदोलन करती हैं तो सरकार से संवाद के बाद आंदोलन में वो पीछे हो जाती हैं. कई बार लगता है कि वे केवल मैसेज देती हैं. यानि ट्रेलर दिखा कर छोड़ देती हैं''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.