ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: बकरियां चराने जंगल गए नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या, ग्रामीणों में रोष

भोपाल जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र बैरसिया के एक गांव में बकरियां चराने जंगल में गए नाबालिग की हत्या से सनसनी फैल गई. नाबालिग की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया. इसके साथ ही उसकी बकरियां भी गायब हैं.

Bhopal Crime News
बकरियां चराने दंगल गए नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 6:01 PM IST

भोपाल। बैरसिया क्षेत्र के लहरिया गांव में नाबालिग की हत्या से लोगों में रोष व्याप्त है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है बकरियां चुराने का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई होगी. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ललरिया गांव में अपने परिवार की साथ रहने वाला 16 साल का जुबेर पुत्र आरिफ खां रहता था. वह बकरा-बकरी पालकर बेचने का काम करता था. वह हमेशा की तरह रोजाना बकरियां चराने के लिए गया था.

झाड़ियों में मिला शव : रविवार सुबह भी वह बकरियां चराने ले गया था. जब देर शाम 7 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके पिता और चाचा उसकी तलाश में उस जगह पर पहुंचे, जहां वह बकरियों को लेकर जाता था. उसकी तलाश कर रहे पिता और चाचा को उसी स्थान से थोड़ी दूरी पर स्थित एक नाले के पास में उसका शव झाड़ियों के बीच मिला. उसके सिर में चोटों के गंभीर निशान थे. शव के पास ही खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा था, जिससे उसके चहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बकरियां भी गायब : इसकी सूचना परिजनों ने गांव में दी. गांव वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि जुबेर 16 बकरियां लेकर घर से निकला था. सभी बकरा-बकरी जंगल से गायब हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बकरियां चोरी करने से रोकने पर वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद आरोपी सभी बकरी-बकरा चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भोपाल। बैरसिया क्षेत्र के लहरिया गांव में नाबालिग की हत्या से लोगों में रोष व्याप्त है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है बकरियां चुराने का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई होगी. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ललरिया गांव में अपने परिवार की साथ रहने वाला 16 साल का जुबेर पुत्र आरिफ खां रहता था. वह बकरा-बकरी पालकर बेचने का काम करता था. वह हमेशा की तरह रोजाना बकरियां चराने के लिए गया था.

झाड़ियों में मिला शव : रविवार सुबह भी वह बकरियां चराने ले गया था. जब देर शाम 7 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके पिता और चाचा उसकी तलाश में उस जगह पर पहुंचे, जहां वह बकरियों को लेकर जाता था. उसकी तलाश कर रहे पिता और चाचा को उसी स्थान से थोड़ी दूरी पर स्थित एक नाले के पास में उसका शव झाड़ियों के बीच मिला. उसके सिर में चोटों के गंभीर निशान थे. शव के पास ही खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा था, जिससे उसके चहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बकरियां भी गायब : इसकी सूचना परिजनों ने गांव में दी. गांव वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि जुबेर 16 बकरियां लेकर घर से निकला था. सभी बकरा-बकरी जंगल से गायब हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बकरियां चोरी करने से रोकने पर वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद आरोपी सभी बकरी-बकरा चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.