भोपाल। राजधानी में 1.6 किलोमीटर के अटल पथ पर खूबसूरत नजारे और स्टंट करते युवा नजर आते हैं. शहर की इसी खूबसूरती को अब असामाजिक तत्व बर्बाद करने में लगे हुए हैं. राजधानी के सबसे खूबसूरत इस अटल पथ पर तकरीबन 2 दर्जन से अधिक डस्टबिन और साइड में बैठने के लगी बेंचों को असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचा चुके हैं और इन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसकी जानकारी निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को लगी तो वह निरीक्षण करने पहुंचे.
VIP रोड के बाद अटल पथ बना स्टंट का नया ठिकाना, देर रात हुआ भीषण हादसा
डस्टबिन में रखकर की आतिशबाजी : भोपाल की खूबसूरती खराब करने वालों के खिलाफ किशन सूर्यवंशी इसके पहले भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से ऐसे असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की मांग कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर इस मामले में भी किशन सूर्यवंशी ने टीटी नगर थाने को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि कई दिन पहले ही कुछ असामाजिक तत्वों ने अटल पथ पर लगे डस्टबिन में पटाखे रखकर फोड़े और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही वहां बैठने के लिए बनी बेच को भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है.