ETV Bharat / state

ईसाइयों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए भोपाल के आर्कबिशप ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र - पीएमओ ले संज्ञान

देश के विभिन्न हिस्सों में ईसाई समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए भोपाल के आर्कबिशप लियो कॉर्नेलियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. आर्कबिशप द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में ही नहीं बल्कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में भी ईसाई समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है. ईसाई सभी जगह एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में हमें न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें.

Bhopal Archbishop wrote letter to PM to stop violent incidents against Christians
ईसाइयों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए भोपाल के आर्कबिशप ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:53 PM IST

भोपाल| देश के विभिन्न हिस्सों में ईसाई समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए भोपाल के आर्कबिशप लियो कॉर्नेलियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने ईसाइयों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. आर्कबिशप द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में ही नहीं बल्कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में भी ईसाई समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है. ईसाई सभी जगह एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में हमें न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें.

Exclusive Jitu Patwari: मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए पेट्रोल पंप का नाम- जीतू पटवारी

BJP MLA पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप

आर्कबिशप कॉर्नेलियो ने भोपाल के हुजूर क्षेत्र के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि शर्मा ने एक भाषण में हिंदुओं से अपील की थी कि 'फादर और चादर दूर रहो'. उस सभा में उन्होंने इस बात पर सीधा जोर दिया कि ईसाई और मुसलमानों से संपर्क हिंदुओं को नष्ट कर देगा.
UP में सबसे ज्यादा उत्पीड़न
पिछले दिनों आई रिपोर्ट का हवाला देते हुए आर्कबिशप ने कहा है कि, जनवरी से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश (66) उत्पीड़न की घटनाओं के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ (47), आदिवासी लोगों के झारखंड मुक्ति मोर्चा शासित झारखंड (30) और भाजपा शासित मध्य प्रदेश (26) हैं. दक्षिण के एक अन्य भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में भी 32 घटनाएं हुई है.

पीएमओ ले संज्ञान

मध्य प्रदेश में कैथोलिक चर्च के जनसंपर्क अधिकारी फादर मारिया स्टीफन ने बताया, कि आर्कबिशप कॉर्नेलियो चाहते हैं कि प्रधान मंत्री का कार्यालय देश में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा के ज्वलंत मुद्दे को संज्ञान में ले. अब हमारी प्रार्थना सभाओं को भी धर्म परिवर्तन समारोह कहा जाता है और खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं.
(आईएएनएस)

भोपाल| देश के विभिन्न हिस्सों में ईसाई समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए भोपाल के आर्कबिशप लियो कॉर्नेलियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने ईसाइयों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. आर्कबिशप द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में ही नहीं बल्कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में भी ईसाई समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है. ईसाई सभी जगह एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में हमें न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें.

Exclusive Jitu Patwari: मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए पेट्रोल पंप का नाम- जीतू पटवारी

BJP MLA पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप

आर्कबिशप कॉर्नेलियो ने भोपाल के हुजूर क्षेत्र के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि शर्मा ने एक भाषण में हिंदुओं से अपील की थी कि 'फादर और चादर दूर रहो'. उस सभा में उन्होंने इस बात पर सीधा जोर दिया कि ईसाई और मुसलमानों से संपर्क हिंदुओं को नष्ट कर देगा.
UP में सबसे ज्यादा उत्पीड़न
पिछले दिनों आई रिपोर्ट का हवाला देते हुए आर्कबिशप ने कहा है कि, जनवरी से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश (66) उत्पीड़न की घटनाओं के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ (47), आदिवासी लोगों के झारखंड मुक्ति मोर्चा शासित झारखंड (30) और भाजपा शासित मध्य प्रदेश (26) हैं. दक्षिण के एक अन्य भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में भी 32 घटनाएं हुई है.

पीएमओ ले संज्ञान

मध्य प्रदेश में कैथोलिक चर्च के जनसंपर्क अधिकारी फादर मारिया स्टीफन ने बताया, कि आर्कबिशप कॉर्नेलियो चाहते हैं कि प्रधान मंत्री का कार्यालय देश में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा के ज्वलंत मुद्दे को संज्ञान में ले. अब हमारी प्रार्थना सभाओं को भी धर्म परिवर्तन समारोह कहा जाता है और खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं.
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.