भोपाल। राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में आज सोमवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर डंपर को तो रोक लिया लेकिन ड्राइवर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी.
रांग साइड से आ रही थी बाइक: भोपाल के रातीबड़ थाने के थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा ने बताया कि ''धनसिंह धानक बरखेड़ी के पास रहता था. सोमवार सुबह लगभग 7 बजे धनसिंह अपनी भाभी पूजा बाई तथा 19 साल की भतीजी को कॉलेज छोड़ने के लिए घर से निकला था. वह दोनों नीलबड़ के एक निजी कॉलेज में साफ-सफाई का काम करती हैं. घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर ही सड़क पार करने के लिए एक कट प्वाइंट है. वह रोज की तरह रॉन्ग साइड से कट प्वाइंट जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे चपेट में ले लिया और काफी दूर तक बाइक डंपर के अगले पहिये में फंस कर चली गई.''
Also Read: हादसों की अन्य खबरें पढ़ें |
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम: इस हादसे में धन सिंह व उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजी गंभीर रुप से घायल हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर को कुछ किलोमीटर दूर से पीछा कर पकड़ा है. मोटरसाइकिल अगले पहिये में फंसने से डंपर का अगला टायर फट गया जिससे वह रुक गया था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने रोड पर चक्का जाम कर लिया और काफी देर तक हादसे को लेकर हंगामा करते रहे. दो से तीन घण्टे की मशक्कत के बाद पुलिस लोगों को रोड से हटा सकी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.