भोपाल। भारतीय किसान संघ प्रदेश में ओलावृष्टि-बाढ़ से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ 15 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेगा. संघ का राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर पार्क में होगा. संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. उनके पास रबी की फसल बोने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, इसलिए प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द राहत राशि देनी चाहिए.
संगठन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश से किसान बहुत परेशान हैं. फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक गांव में सर्वे कार्य नहीं किया गया है. किसानों को मुआवजा कब मिलेगा, ये भी अभ तक स्पष्ट नहीं है. महेश चौधरी ने कमलनाथ सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूरा कराकर किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराए. जिससे किसान अगली फसल की तैयारी कर सकें.
भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे बसोतिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की कर्ज माफी का लाभ भी किसानों को नहीं मिला है. जिसकी वजह से बैंकों ने किसानों को डिफाल्टर घोषित कर रखा है. इससे किसानों को बैंकों से अगला लोन भी नहीं मिल पा रहा है. भारतीय किसान संघ किसानों के साथ खड़ा है और किसानों के मुद्दों पर वह केंद्र सरकार के खिलाफ भी मुखर होकर विरोध दर्ज कराता रहा है.