भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करने के लिए जॉगिंग, कसरत और अन्य फिटनेस एक्टिविटी शुरू कर दी है. राहुल के नेतृत्व में सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा रोजाना औसतन 25 किलोमीटर की दूरी तय करती है. ये यात्रा 20 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
नए जूते खरीद कर तैयार हैं कांग्रेस नेता: 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की यात्रा प्रतिदिन लगभग 25 किमी की दूरी तय करती है, यह 20 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. इसी के तहत कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने पीटीआई को बताया कि(bharat jodo yatra mp), वह एक महीने से तेज चलने का अभ्यास कर रहे हैं और यहां तक कि यात्रा में भाग लेने के लिए पहली बार जूते की एक नई जोड़ी भी खरीदी है.
राहुल की गति का मुकाबला करना कठिन: 66 वर्षीय विधायक पी सी शर्मा ने कहा, "मैं केवल चप्पल पहनता हूं और मैंने कभी जूते नहीं पहने हैं. मैं राहुलजी की चलने की गति के साथ तालमेल रखने के लिए रोजाना पांच किमी से अधिक तेज चल रहा हूं. इससे पहले मैं हैदराबाद और बेल्लारी में राहुल गांधी के साथ यात्रा के दौरान चले थे, उनकी गति का मुकाबला करना बहुत कठिन है. इसलिए मैं मध्य प्रदेश में यात्रा प्रवेश करने के लिए तैयारी कर रहा हूं और मुझे यात्रा का बेसब्री से इंतजार है."
सुबह-शाम जॉगिंग कर रहे हैं नेता: मध्य प्रदेश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जगदीश सैनी (67 वर्षीय) ने कहा कि, वह सुबह करीब 5 बजे उठ जाते हैं और पिछले चार-पांच सालों से नियमित रूप से टहलने जा रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी के साथ तालमेल बिठाने के लिए मैं पिछले 10 दिनों से रोजाना सुबह और शाम दो बार जॉगिंग कर रहा हूं.
Bharat Jodo Yatra MP में एंट्री से पहले राहुल की यात्रा पर ब्रेक, चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे गुजरात
कई नेता भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल: कांग्रेस नेता और भोपाल विकास अथॉरिटी के पूर्व उपाध्यक्ष पीडी शर्मा ने कहा, "राहुल के भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद वह फिट रहने और वजन घटाने के लिए सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और पार्क में जॉगिंग करने जाते हैं. वो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं और 20 नवंबर को बुरहानपुर में इस पैदल यात्रा में शामिल होंगे". पीडी शर्मा शर्मा ने कहा, "मैं राहुल जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता हूं. मैंने यात्रा के लिए नए जूते और 10 कुर्ता-पायजामा खरीदे हैं. मेरा वजन 87 किलोग्राम है और अपने नेता के साथ चलने के लिए मैं थोड़ा वजन घटाना चाहता हूं".
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रमुख पुनीत टंडन ने कहा, "वो सुबह 5.30 बजे उठकर भेल मैदान में जाते हैं और दो घंटे दौड़ते और साइकिल चलाते हैं(bharat jodo yatra arrival in madhya pradesh). मैं पिछले 30 दिनों से इस फिटनेस रूटीन का पालन कर रहा हूं. अपने नेता की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं. उनके साथ कदम से कदम चलाकर चलने के लिए मैं नियमित तौर पर व्यायाम कर रहा हूं".
20 नवंबर को करेगी प्रवेश: कांग्रेस की जनसंपर्क पहल के तहत भारत जोड़े यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोदरली में प्रवेश करेगी. राजस्थान के कोटा जिले में तीन दिसंबर को जाने से पहले यात्रा मध्य प्रदेश में 13 दिनों में छह जिलों-बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होकर गुजरेगी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा लगभग 150 दिनों में 12 प्रदेशों से गुजरते हुए 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
(पीटीआई)