भोपाल। राजधानी के रविंद्र भवन में बेटी बचाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान एक रचनात्मक अभियान है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
कार्यक्रम में कई महिलाएं अपनी निजी शिकायत लेकर शिवराज के पास पहुंची, जो लंबे समय से अपनी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और न्याय नहीं मिलने को लेकर प्रताड़ित हैं. इसमें कुछ महीने पूर्व मनभावन टेकरी पर बलात्कार का शिकार हुई पीड़िता की मां भी पहुंची और बेटी बचाओ अभियान का हिस्सा बनी. कार्यक्रम में भोपाल महापौर आलोक शर्मा और पूर्व डीजीपी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने झांसी की रानी नाटक का मंचन किया.