भोपाल। भारत देश को वैसे तो मसालों का देश भी कहा जाता है. क्योंकि यहां पर मसालों का उत्पादन किसी अन्य देश की तूलना में ज्यादा होता है. लेकिन भारत में ऐसे मसालों का भी उत्पादन होता है, जो ना सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाते है बल्कि धन-दौलत में भी वृद्धि करते है. यहां हम बात कर रहे हैं किचन में आसानी से उपलब्ध होने वाला मसाला जीरा के बारे में. जिसके उपयोग से घर परिवार में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है. ज्योतिष अनुसार जानिए जीरे का किस तरह से प्रयोग करने पर कई परेशानियों का अंत हो सकता है.
राहु-केतू की बूरी दशा से बचाता है जीरा
वास्तु शास्त्र की माने तो में जीरे का सीधा संबंध राहु-केतु ग्रह से होता है. जैसा की सबको पता है कि यदि ये ग्रहों के खराब होते है तो व्यक्ति को जीवन में तमाम दुखों का सामना करना पड़ता है. वास्तु ज्योतिष अनुसार जिस व्यक्ति पर राहु-केतु की बुरी दशा चल रही हो उसे शनिवार के दिन जीरे का दान करना चाहिए. इस दान से दुखों का निवारण होता है.
जीरे से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा
वास्तु ज्योतिष की माने तो सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए शुक्रवार को माता लक्ष्मी के सामने लाल कपड़े में एक मुट्ठी जीरा और उसमें कुछ सिक्के रखकर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए. पूजा के बाद जीरे और पैसे को लपेटकर उस स्थान पर रख दें जहां भी आप पैसा रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है.
अध्याय आठ : बच्चों को पढ़ाई में अव्वल देखना चाहते हैं, तो घर के इस कोने में बनवाइए स्टडी रूम
जीरे से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र अनुसार घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए जीरे के कुछ दाने लेकर अपने ऊपर से घुमाकर उसे अग्नि में डालना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
जीरे से कार्यों में मिलेगी सफलता
वास्तु ज्योतिष की माने तो गुरुवार के दिन सुबह जीरा खाकर घर से निकलते है तो किसी भी कार्य में सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. जीरे का सेवन करने से दैनिक जीवन में शांति बनी रहती हैं. मंगलवार के दिन जीरे को दही में डालकर खाना काफी शुभ माना जाता है.