भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के बाद प्रशासन ने रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों दुकानों पर पहुंचने लगे थे. रोजमर्रा के जरुरत के सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में किराना दुकानों, दवा बाजारों दूध की दुकानों पर लोगों की भीड़ गई.
- लॉकडाउन के चलते कुछ लोगों में असर देखने को मिला
बाजारों में लोगों को सामान इकट्ठा करते देखा गया. लोग शाम होते ही खरीदारी करने के लिए निकल गए. वैसे सामान्यता रविवार से पहले लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. सामान्य भोपाल का मार्केट रविवार को बंद रहता है. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते कुछ लोगों में असर देखने को मिला है. विशेष रुप से दूध की खरीदारी करने के लिए लोग दूध की दुकानों पर पहुंचे. लॉकडाउन के चलते कल दूध की सप्लाई नहीं की जाएगी. दुकानदार अपने रोजमर्रा के सामानों को भी जल्द से जल्द बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं जो कि रोजना आता है.
वीकेंड लॉकडाउन से पहले सड़क पर उतरे CM, बोले- प्लीज मास्क लगाएं
- 2,500 से अधिक जवान रहे तैनात
लॉकडाउन पर पुलिस ने विशेष इंतजाम किया था. पुलिस ने करीब 2500 से अधिक जवानों को तैनात किया. जो अलग-अलग जगहों पर पोस्टेड थे. शहर में करीब 17 चेकिंग पॉइंट सहित अलग-अलग थानों के पॉइंट के पॉइंट लगाए गए. जहां पुलिस बल तैनात रहेंगे केवल जरूरी इमरजेंसी और बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्रियों और पीएससी एग्जाम के लिए आए हुए छात्रों को ही आने जाने की अनुमति दी गई. आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.