ETV Bharat / state

बीटिंग द रिट्रीट 2021 का आयोजन, CM शिवराज समेत मौजूद रहे आला अधिकारी

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि मधुर राग यमन में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के मिश्रण से मीठी-मीठी दोनों की बारिश की गई.

Beating the retreat 2021
बीटिंग द रिट्रीट 2021
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:26 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि मधुर राग यमन में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के मिश्रण से मीठी-मीठी दोनों की बारिश की गई. वहीं राष्ट्रीय गीतों से रोमांचक धोने निकाली गई सुर ताल के साथ कदम से कदम मिलाते पुलिस बैंड के जवान नजर आए.

बीटिंग द रिट्रीट 2021 का हुआ आयोजन

सात धुनों के साथ किया गया कार्यक्रम आयोजित

सात धुनों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत किस साधनों का उपयोग किया गया. जिसमें हे मेरे वतन के लोगों अति पतंग के समेत कई क्लासिकल मनोहारी संगीत में धुन निकाली गई. इस दौरान लोगों के पांव थिरकते नजर आए और हाथों की तालियां तक नहीं रोक पाए

मनोहारी प्रस्तुतियों ने समा बांधा

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी पुलिस ब्रास बैंड द्वारा प्रस्तुत किए गए. कनसड में 60 जवानों ने हिस्सा लिया, इसी तरह डिस्प्ले में उन 90 बिगुल वादन में 12 व पाइप बैंड की प्रस्तुति में 5 कलाकार जवान शामिल थे. आरंभ में कि कुमार की प्रस्तुति हुई. इसके बाद बैंड ने राग यमन में मधुर धुन निकाली. इसी कड़ी में पॉप गीत की प्रस्तुति हुई फिर पुलिस ब्रास बैंड की हिंदी व अंग्रेजी क्लासिकल दोनों के साथ-साथ नई एवं पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने की संगीत में प्रस्तुति दी गई. जिनमें प्रसिद्ध हिंदी फिल्म कटी पतंग ये शाम मस्तानी तथा पैट्रियोटिक ए मेरे वतन के लोगों शामिल है. मध्यांतर के बाद फन फेयर स क्विक मार्च 9 मार्च ड्रमर्स कॉल व ड्रमरोल की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई.

प्रदेश के मुखिया समेत पुलिस के मुखिया भी रहे मौजूद

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और प्रदेश की पुलिस के मुखिया डीजीपी विवेक जोड़ी भी मौजूद रहे बता दें कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 29 जनवरी को किया जाता है और इस कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि मधुर राग यमन में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के मिश्रण से मीठी-मीठी दोनों की बारिश की गई. वहीं राष्ट्रीय गीतों से रोमांचक धोने निकाली गई सुर ताल के साथ कदम से कदम मिलाते पुलिस बैंड के जवान नजर आए.

बीटिंग द रिट्रीट 2021 का हुआ आयोजन

सात धुनों के साथ किया गया कार्यक्रम आयोजित

सात धुनों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत किस साधनों का उपयोग किया गया. जिसमें हे मेरे वतन के लोगों अति पतंग के समेत कई क्लासिकल मनोहारी संगीत में धुन निकाली गई. इस दौरान लोगों के पांव थिरकते नजर आए और हाथों की तालियां तक नहीं रोक पाए

मनोहारी प्रस्तुतियों ने समा बांधा

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी पुलिस ब्रास बैंड द्वारा प्रस्तुत किए गए. कनसड में 60 जवानों ने हिस्सा लिया, इसी तरह डिस्प्ले में उन 90 बिगुल वादन में 12 व पाइप बैंड की प्रस्तुति में 5 कलाकार जवान शामिल थे. आरंभ में कि कुमार की प्रस्तुति हुई. इसके बाद बैंड ने राग यमन में मधुर धुन निकाली. इसी कड़ी में पॉप गीत की प्रस्तुति हुई फिर पुलिस ब्रास बैंड की हिंदी व अंग्रेजी क्लासिकल दोनों के साथ-साथ नई एवं पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने की संगीत में प्रस्तुति दी गई. जिनमें प्रसिद्ध हिंदी फिल्म कटी पतंग ये शाम मस्तानी तथा पैट्रियोटिक ए मेरे वतन के लोगों शामिल है. मध्यांतर के बाद फन फेयर स क्विक मार्च 9 मार्च ड्रमर्स कॉल व ड्रमरोल की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई.

प्रदेश के मुखिया समेत पुलिस के मुखिया भी रहे मौजूद

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और प्रदेश की पुलिस के मुखिया डीजीपी विवेक जोड़ी भी मौजूद रहे बता दें कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 29 जनवरी को किया जाता है और इस कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.