भोपाल। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बिजली को लेकर पूछे गए एक सवाल पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रति प्रश्न किया था. जिस पर वित्त मंत्री तरूण भनोत ने चुटकी ली. वित्त मंत्री द्वारा निशाना बनाते हुए टिप्पणी करने पर विपक्ष उखड़ पड़ा.
वहीं पीडब्ल्यू मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी व्यंगात्मक लहजे में कहा कि सदन में चमगादढ़ पर सदन में 10 मिनिट तक चर्चा हुई. मुझे भी लगा कि चमगादड़ की अच्छी किस्मत है. दरअसल, बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पर्याप्त बिजली होने के बावजूद भी लगातार बिजली कट किए जाने को लेकर सवाल पूछा था. जब प्रदेश में फीडर सिपरेशन की व्यवस्था हो चुकी है तो फिर अघोषित कटौती कैसे हो रही है.
जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार ने मेंटेनेंस कार्य नहीं कराया था. जिसकी वजह से बिजली फॉल्ट की स्थिति पैदा हुई. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रति प्रश्न करते हुए पूछा की प्रदेश में चमगादढ़ की वजह से कितने फॉल्ट हुए और प्रदेश में इनकी संख्या कितनी है. नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर वित्त मंत्री ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि उत्तर विधानसभा में ज्यादा चमगादड़ हैं, इसलिए उनके लटकने से वहां की लाइट चली जाती है. वित्तमंत्री के जवाब के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
वहीं वित्त मंत्री के जवाब को बीजेपी विधायक यशपाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. जबकि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि चमगादड़ की किस्मत अच्छी है. मंत्री वर्मा ने कहा कि बहुत ही मामूली सा हास्य-परिहास था, जिस पर बिना बात के गोपाल भार्गव बुरा मान गए. जबकि सदन में बिजली का बहुत गंभीर मुद्दा चल रहा था.