भोपाल। राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक कसावट शुरू कर दिया है. सरकार ने उन अधिकारियों का तबादला किया है, जो किसी न किसी वजह से विवादित चर्चा का हिस्सा बने हैं. जिसमें गुना कलेक्टर और बड़वानी कलेक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ और भी आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनकी नई सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है.
गुना में किसान दंपति से मारपीट मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को रात में ही हटाने के आदेश जारी किए गए थे. अब उन्हें मंत्रालय में पदस्थ किया गया है. आदेश में बताया गया है कि गुना कलेक्टर एस. विश्वनाथन को नवीन पदस्थापना देते हुए मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है. इसके अलावा पुलिसकर्मी से छतरी पकड़वाकर चर्चा में आए बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर पर भी गाज गिरी है. उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उप सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है. इसके अलावा ग्वालियर के अपर आयुक्त आबकारी शिवराज सिंह वर्मा को बड़वानी जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
वहीं अपर सचिव राजभवन भोपाल में पदस्थ अभय कुमार वर्मा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से अशोकनगर का कलेक्टर पदस्थ किया गया है. कलेक्टर अशोकनगर का पद एक जुलाई से ही रिक्त था. जिस पर फिलहाल अभय कुमार वर्मा की नियुक्ति कर दी गई है. इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी, जिला डिंडैरी में पदस्थ कुमार सत्यम को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर जिला छिंदवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है.