भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अभी तक सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिला है. जिससे कर्मचारी नाराज हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही उन्हें उनके एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो वह विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
कर्मचारियों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग और वित्त विभाग की आपसी खींचतान के चलते कर्मचारियों को एरियर का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कर्मचारियों ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को एरियर का लाभ मिल गया है. लेकिन बीयू के कर्मचारी अभी तक इस लाभ से वंचित हैं. कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही एरियर्स का लाभ नहीं मिला तो वह उच्च शिक्षा विभाग और वित्त विभाग को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे. इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.