भोपाल। पॉलीथिन को रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है, लेकिन राजधानी में दीपावली पर्व पर मुख्य बाजारों में दुकानदार द्वारा खुलेआम पॉलीथिन का जमकर उपयोग किया जा रहा है. त्योहार पर रंगोली के पैकेट, पटाखों के पैकेट और अन्य सामग्रियां सभी पॉलिथीन में बेची जा रही हैं. त्योहार के पहले से ही नगर निगम ने कई योजनाएं बनाई है, उसके बावजूद भी धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
नगर निगम अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. साथ ही नगर निगम की टीम भी मार्केट में लोगों को जागरूक कर रही हैं प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है. अब देखना होगा कि लगातार उपयोग हो रहे प्लास्टिक पर नगर निगम किस तरह से रोक लगाता है.