ETV Bharat / state

तीन दिवसीय हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, मांग पूरी ना होने पर दी चेतावनी

अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी से 1 फरवरी तक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक संगठनों की इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ मीटिंग असफल होने के बाद बैंककर्मियों ने यह फैसला लिया है.

Bank employees on strike for demands
मांगों को लेकर हड़ताल पर बैंक कर्मचारी
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 2:12 PM IST

भोपाल। बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी से 1 फरवरी तक देशव्यापी हड़ताल कर रहे है. 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैक बंद रहेगा. दरअसल बैंक संगठनों की इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ मीटिंग असफल होने के बाद बैंककर्मियों ने ये फैसला लिया है. बैंक कर्मियों ने राजधानी भोपाल के प्रेस कांपलेक्स स्थित क्षेत्र में रैली निकालकर अपना विरोध जताया.
वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर बैंक यूनियनों ने 11, 12 और 13 मार्च को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है.

बैंककर्मियों की मांग :

  • बैंक लोन की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फ़ीसदी की वृद्धि की जाए.
  • बैंकों में 5 दिन का कार्य दिवस हो.
  • बेसिक पे स्केल नए स्पेशल भत्ते का विलय हो.
  • एनपीएस को खत्म किया जाए.
  • पेंशन का अपडेशन हो.
  • परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो.
  • स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना.
  • रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर.
  • कॉन्ट्रैक्ट और बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के लिए समान वेतन.
  • अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमितीकरण.
  • बैंकों में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बंटवारा.


बैंककर्मियों का आरोप है कि पिछले 26 महीनों से वो लंबित वेतन पुनरीक्षण समझौता और अन्य मुद्दों को हल कराने के लिए बातचीत कर रहे हैं. लेकिन उनकी बातचीत असफल होती रही है

भोपाल। बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी से 1 फरवरी तक देशव्यापी हड़ताल कर रहे है. 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैक बंद रहेगा. दरअसल बैंक संगठनों की इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ मीटिंग असफल होने के बाद बैंककर्मियों ने ये फैसला लिया है. बैंक कर्मियों ने राजधानी भोपाल के प्रेस कांपलेक्स स्थित क्षेत्र में रैली निकालकर अपना विरोध जताया.
वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर बैंक यूनियनों ने 11, 12 और 13 मार्च को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है.

बैंककर्मियों की मांग :

  • बैंक लोन की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फ़ीसदी की वृद्धि की जाए.
  • बैंकों में 5 दिन का कार्य दिवस हो.
  • बेसिक पे स्केल नए स्पेशल भत्ते का विलय हो.
  • एनपीएस को खत्म किया जाए.
  • पेंशन का अपडेशन हो.
  • परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो.
  • स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना.
  • रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर.
  • कॉन्ट्रैक्ट और बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के लिए समान वेतन.
  • अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमितीकरण.
  • बैंकों में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बंटवारा.


बैंककर्मियों का आरोप है कि पिछले 26 महीनों से वो लंबित वेतन पुनरीक्षण समझौता और अन्य मुद्दों को हल कराने के लिए बातचीत कर रहे हैं. लेकिन उनकी बातचीत असफल होती रही है

Intro: 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे और यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं होता तो 11, 12 और 13 मार्च को 3 दिन की हड़ताल करेंगे ,दरअसल बैंक संगठनों की इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ मीटिंग असफल होने के बाद बैंक कर्मियों ने यह फैसला लिया है बैंक कर्मियों ने राजधानी भोपाल के प्रेस कांपलेक्स स्थित क्षेत्र में रैली निकालकर अपना विरोध जताया


Body:बैंक कर्मियों की मांग है


1 - बैंक लोन की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फ़ीसदी की वृद्धि की जाए


2 - बैंकों में 5 दिन का कार्य दिवस हो

3 - बेसिक पे स्केल नए स्पेशल भत्ते का विलय हो


4 - nps को खत्म किया जाए
5 - पेंशन का अपडेशन हो

6 - परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार
7- स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना
8 - रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर
9 - कॉन्ट्रैक्ट और बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के लिए समान वेतन
10 - अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमितीकरण
11 - बैंकों में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बंटवारा


बैंक कर्मियों का आरोप है कि पिछले 26 महीनों से वह लंबित वेतन पुनरीक्षण समझौता एवं अन्य मुद्दों को हल कराने के लिए बातचीत कर रहे हैं लेकिन उनकी बातचीत असफल होती रही है


Conclusion:आपको बता दें बैंक यूनियंस ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को वेतन नया 12165 फीस दी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया था जो कि मंजूर नहीं किया है इसके बाद से देश भर के बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं


बाइट - बैंक कर्मी,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.