भोपाल। लॉकडाउन में पूरे देश में फिल्मों की शूटिंग पर रोक लग गई थी. वहीं एमपी में भी मार्च से शूटिंग बंद थी. लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से मध्य प्रदेश में रोल, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देगी. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के बाद करीब ढाई महीने से अधिक समय से बंद फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक सरकार ने हटा दी है. कुछ शर्तों के साथ कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.
फिल्म से जुड़े लोगों का वैक्सीनेशन अनिवार्य
जानकारी के मुताबिक, इस बार फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा. फिल्म निर्माण से जुडे़ कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर गौरव सराठे ने बताया कि सभी कलाकार शूटिंग के लिए तैयार हैं और कोरोना के डोज भी लगवा लिए हैं. मुंबई से आने वाली टीम के लोग भी वैक्सीनेशन के बाद भी भोपाल आएंगे.
चंदेरी में कलेक्टर ने दी शूटिंग की अनुमति, आक्रोशित हुए लोग
रुक गए थे 12 से ज्यादा प्रोजेक्ट
भोपाल और आसपास के इलाकों में शूटिंग जब बंद हुई थी तब करीब 12 से ज्यादा प्रोजेक्ट अटक गए थे. ये अब फिर से शुरु हो सकेंगे. इसी के साथ कुछ नए प्रोजेक्ट भी आने की उम्मीद है जिसके लिए रैकी की जा रही है. फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के मुताबिक फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने से भोपाल में करीब 500 से अधिक स्थानीय कलाकारों को काम मिलेगा, जो कि पिछले ढाई महीने से बेरोजगार हैं.
लॉकडाउन में अटक गए थे कुछ प्रोजेक्ट :
गांधी एट गोडसे डॉट कॉम
गौरतलब है कि अप्रैल में जब लॉकडाउन लगा था, तब गांधी एट गोडसे डॉट काम फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही थी. यह फिल्म साहित्यकार असगर वजाहत के नाटक पर आधारित है. शूटिंग रद्द होने के बाद असगर वजाहत को कुछ समय भोपाल में रूकना पड़ा था.
फिल्म शेरनी
इसी तरह मार्च के मध्य में फिल्म शेरनी की शूटिंग रुक गई थी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया था लेकिन डायरेक्टर अमित मसूरकर निर्देशित शेरनी की कुछ शॉट्स को एमपी के बाहर शूट कर लिया गया और प्रोजेक्ट को समय रहते पूरा कर लिया गया. इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या वालन वन अधिकारी के रूप में नजर आईं. फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को मध्य प्रदेश के घने जंगलों में शूट किया गया है.
अमेरिकन पंडित
आर माधवन की फिल्म अमेरिकन पंडित की शूटिंग भोपाल में की जा रही थी जो कि कोरोना के चलते रोकनी पड़ी थी.
मोह-माया
अमेजन की वेब सीरीज मोह-माया की शूटिंग मंडीदीप के पास की जा रही थी. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर और सतीश कौशिक प्रमुख भूमिका में थे. कोरोना के कारण इसकी शूटिंग को भी रोकना पड़ा था.