बालाघाट। लंबे समय के बाद समाज के भीतर पनप रहे बड़े खेल पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद से बालाघाट सुर्खियों में हैं. इस पर जिले के साथ पड़ोसी राज्य और जिले के लोगों की नजर है. जिले के टीपी और आरटीओ कांड के बाद विधानसभा तक पहुंची डबल मनी मामले में एक नया मामला जुड़ा है. हालांकि लांजी-किरनापुर क्षेत्र के डबल मनी मामले से अलग इस मामले में यह समानता है कि, यहां भी निवेशकों को दुगुने रूपये का लालच दिया जा रहा था. शहर के भटेरा स्थित शीतल पैलेस हॉटल में यह खेल ढाई से तीन महिने से चला आ रहा था. जिसमें कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियो को एक कमरे से गिरफ्तार किया है. (Balaghat Fraud Case)
पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा: पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि, आरोपी हॉटल में सेमीनार के माध्यम से सेमीनार का आयोजन कर ऑनलाईन ट्रेर्निंग देने के नाम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में पैसा लगाकर दस महीने में रकम दुगुनी करने का लालच देकर पैसा लेते थे. जिनके खिलाफ अनियमित जमा योजना के तहत कार्रवाई की गई है. कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव मौजूद थे.
दस महीने में करते थे डबल राशि: आरोपियों से जानकारी मिली कि रकम दुगुनी का विश्वास दिलाने के लिए आरोपी हीरालाल डेहरिया के माध्यम से स्वयं के नाम पर रजिस्टर्ड मां नर्मदा फॉर्मलैंड के नाम से दोगुनी राशि का चेक दस महीने के बाद की डेट का जमाकर्ताओं को दिया जा रहा था. डबल मनी के इस खेल में आरोपियों ने अपने ऐजेंट भी बना रखे थे. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपियों द्वारा कुछ ऐजेंटों को हॉल में नई नवेली बड़ी कंपनी की कार भी दिए जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी.
MP: बालाघाट में चोर ने चोरी के बाद वापस किये जेवरात, पत्र लिखकर जताया अफसोस
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: तीनों आरोपी बालाघाट के नेमा कॉलोनी, बूढ़ी सुभाष नगर और देवटोला देवनगर निवासी हीरालाल डेहरिया, उपेश मेश्राम, नंदकुमार मंडलेकर है. अधिकारियों के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक महेश शर्मा, अमित गौतम, विकाससिंह, कोमेन्द्र गौतम, पोतनलाल चौधरी, शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, पदमसिंह उईके, आकाश ब्रम्हें सहित थाना कोतवाली स्टॉफ की टीम ने गिरफ्तार करने में योगदान निभाया.