भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र के बिट्टन मार्केट स्थित कमर्शियल टैक्स ऑफिस में एक बाबू ने एडिशनल कमिश्नर के पीए को लहूलुहान कर दिया. बता दें कि मामला लगभग 11:00 बजे का है, जब बाबू ने पीए को किसी बहाने से छत पर बुलाया और उसके चेहरे और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है मामला विभागीय जांच के विवाद को लेकर है. पुलिस ने आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया है.
पूर्व में जांच कर रहे अधिकारी का हुआ ट्रांसफर
मामले में पूर्व में जांच कर रहे अधिकारी का ट्रांसफर हो चुका था. वह फाइल जब गई थी वहीं जब नया अधिकारी उसकी जगह आया और उसने जांच की बात कही, तो बाबू विजय राजभर चाह रहा था कि यह जांच फिर से ना खुले इसलिए वह एडिशनल कमिश्नर के पीए को इसके लिए रोक रहा था और पूर्व में भी इसको लेकर दोनों के बीच बातचीत हो चुकी थी.
सुबह ऑफिस खुलने के वक्त पीए को छत पर बुलाया
आरोपी बाबू विजय राजभर ने एडिशनल कमिश्नर के पीए मनोहर मालवीय को बात करने के बहाने से छत पर बुलाया था. उसी दौरान आरोपी बाबू विजय ने चाकू निकाला और उसके ऊपर हमला कर दिया फरियादी के चेहरे और हाथ पर चाकू के घाव हैं, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है.
आरोपी के खिलाफ चल रही थी डिपार्टमेंटल जांच
आरोपी विजय राजभर पर डिपार्टमेंटल एंक्वायरी चल रही थी और जो अधिकारी इसकी जांच कर रहा था उसका रिटायरमेंट हो गया था. जिसके बाद ही यह जांच किसी और अधिकारी के पास जाना थी और पीए के पास फाइल थी इसी को लेकर बाबू विजय राजभर का मानना था कि वह यह जांच की फाइल किसी को ना दें, जिससे कि उसकी नौकरी खतरे में आ सकती है लेकिन पीए ने उससे उसकी इस डिमांड का इंकार कर दिया. इसी के चलते उसने सोमवार की सुबह ऑफिस के छत पर बुलाकर चेहरे और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया और पीए का इलाज जारी है आरोपी बाबू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.