ETV Bharat / state

राम मंदिर शिलान्यास पर बोले रामेश्वर शर्मा, कहा- बाबर की बर्बरता का एक अध्याय समाप्त - Ram temple construction Ayodhya

अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन के बाद पूरे देश में उत्सव का माहौल है. भोपाल में लोगों ने खुशी में दीप जलाकर खूब आतिशबाजी की. मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दीप जलाकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि आज 500 साल पहले बाबर की बर्बरता का अध्याय का अंत हुआ है.

Lamp lighting program
दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:45 AM IST

भोपाल| अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया. जिसके बाद से सभी जगह दीपावली जैसी खुशियां देखने को मिली. इसी कड़ी में भोपाल में भी दीपावली का नजारा देखने को मिला. देर शाम शहर के घरों और चौराहों पर दीप जलाकर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं कई लोगों ने पटाखे भी फोड़े.

राम मंदिर शिलान्यास पर बोले रामेश्वर शर्मा

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने 1992 में हजारों कार सेवकों का नेतृत्व किया था. कार सेवा करने वाले रामेश्वर शर्मा ने देर शाम संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के संत हिरदाराम शॉपिंग काम्प्लेक्स में व्यापारिक वर्ग और सामाजिक नागरिक बंधुओं द्वारा राम मंदिर निर्माण के उल्लास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

Lamp lighting program
दीप प्रज्जवलित करते प्रोटेम स्पीकर

इस दौरान दीपमाला से लिखे गए 'जय श्रीराम' को प्रोटेम स्पीकर ने प्रज्वलित किया. दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के दौरान व्यापारी और नागरिकों ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का अभिवादन किया. साथ अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद बैरागढ़ में जमकर आतिशबाजी भी की गई.

Lamp lighting program
दीपों का सुंदर नजारा

इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखते ही 500 साल पहले बाबर की बर्बरता के एक अध्याय का आज अंत हुआ है, अंत उन तथाकथित बुद्धिजीवियों का भी हुआ जो धर्म निरपेक्षता के नाम पर बाबर का समर्थन करते थे. अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बने ये हर हिन्दू का सपना था. लाखों कार सेवकों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया, कुर्बानी दी, उसी का प्रतिफल है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना शुरू हो चुका है.

रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी के सामर्थ्यवान नेतृत्व शक्ति के बल से ये संभव हो सका कि आज अयोध्या में राम मंदिर का कार्य प्रारंभ हुआ है. शर्मा ने कहा कि दुनिया भर के करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र राम का मंदिर निर्माण भारत की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक और हिन्दू एकता की जीत है.

बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि अंदोलन के तत्कालीन बजरंग दल भोपाल के जिला संयोजक वर्तमान में हुज़ूर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी अयोध्या के कार सेवा में शामिल हुए थे, उनके साथ भोपाल के हजारों कार सेवकों ने अयोध्या जाकर कार सेवा में भाग लिया था.

भोपाल| अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया. जिसके बाद से सभी जगह दीपावली जैसी खुशियां देखने को मिली. इसी कड़ी में भोपाल में भी दीपावली का नजारा देखने को मिला. देर शाम शहर के घरों और चौराहों पर दीप जलाकर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं कई लोगों ने पटाखे भी फोड़े.

राम मंदिर शिलान्यास पर बोले रामेश्वर शर्मा

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने 1992 में हजारों कार सेवकों का नेतृत्व किया था. कार सेवा करने वाले रामेश्वर शर्मा ने देर शाम संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के संत हिरदाराम शॉपिंग काम्प्लेक्स में व्यापारिक वर्ग और सामाजिक नागरिक बंधुओं द्वारा राम मंदिर निर्माण के उल्लास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

Lamp lighting program
दीप प्रज्जवलित करते प्रोटेम स्पीकर

इस दौरान दीपमाला से लिखे गए 'जय श्रीराम' को प्रोटेम स्पीकर ने प्रज्वलित किया. दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के दौरान व्यापारी और नागरिकों ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का अभिवादन किया. साथ अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद बैरागढ़ में जमकर आतिशबाजी भी की गई.

Lamp lighting program
दीपों का सुंदर नजारा

इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखते ही 500 साल पहले बाबर की बर्बरता के एक अध्याय का आज अंत हुआ है, अंत उन तथाकथित बुद्धिजीवियों का भी हुआ जो धर्म निरपेक्षता के नाम पर बाबर का समर्थन करते थे. अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बने ये हर हिन्दू का सपना था. लाखों कार सेवकों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया, कुर्बानी दी, उसी का प्रतिफल है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना शुरू हो चुका है.

रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी के सामर्थ्यवान नेतृत्व शक्ति के बल से ये संभव हो सका कि आज अयोध्या में राम मंदिर का कार्य प्रारंभ हुआ है. शर्मा ने कहा कि दुनिया भर के करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र राम का मंदिर निर्माण भारत की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक और हिन्दू एकता की जीत है.

बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि अंदोलन के तत्कालीन बजरंग दल भोपाल के जिला संयोजक वर्तमान में हुज़ूर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी अयोध्या के कार सेवा में शामिल हुए थे, उनके साथ भोपाल के हजारों कार सेवकों ने अयोध्या जाकर कार सेवा में भाग लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.