भोपाल। कांग्रेस नेताओं के गंगा नर्मदा की जय बोलने को शर्मनाक बताने वाले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के इस तरह के विवादित बयान का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले उन्होंने एमपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से करवाई गई बजरंग बली की एंट्री और प्रियंका गांधी के नर्मदा पूजन पर भी सवाल उठाए थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने कहा था कि "प्रियंका गांधी नर्मदा पूजन बेशक करें, लेकिन नर्मदा पूजन के बाद उन्हे किसी पॉलीटिकल इवेंट की शुरुआत नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने समझाइश के लहजे में कहा था कि ये पंडित जवाहरलाल नेहरू का रास्ता नहीं है." हालांकि अजीज कुरैशी को एमपी के एक सीनियर मुस्लिम आईएएस नियाज खान ने भी समझाइश दी है. उन्होंने कहा है "अजीज कुरैशी साहब को ये समझना चाहिए कट्टरता का दौर इस्लाम में भी नहीं रहा है. दूसरा भारत 80 फीसदी हिंदुओं का राष्ट्र है, जो आज मुसलमान है, वो भी पहले हिंदू ही थे, इसलिए हिंदुओं के आस्था के प्रतीक उनकी नदियों के जय-जयकार करने का मतलब ये कतई नहीं है कि आपको कोई नमाज से रोक रहा है."
अजीज कुरैशी को मुस्लिम आईएएस की समझाइश: एमपी के मुस्लिम आईएएस नियाज खान जो ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिख चुके हैं. अजीज कुरैशी के नदियों को लेकर दिए गए बयान पर उनकी समझाइश आई है. आईएएस नियाज खान ने कहा है कि "कट्टारता का दौर तो इस्लाम से भी चला गया है. जेनेटिकली भारत में रह रहे मुसलमान भी हिंदू ही थे. यहां सबको मिलजुलकर रहना है. ये अजीज कुरैशी साहब को समझना चाहिए कि अगर कोई राजनीतिक दल नदियों की बात कर रहा है, हिंदुओं के आस्था के प्रतीकों की बात कर रहा है, तो उसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आपसे आपकी नमाज पर सवाल उठाया जा रहा है. हिंदू धर्म की बात करने का मतलब इस्लाम के खिलाफ हो जाना नहीं है. जिस देश में 80 फीसदी आबादी हिंदू है, तो वहां पहले हिंदू की ही बात होगी, लेकिन राजनीतिक दल मुस्लिम का विरोध भी नहीं करते."
तब बजरंग बली और गदा पर बोले दुर्भाग्यपूर्ण: अजीज कुरैशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा था कि जिस तरह से कांग्रेस ने एमपी में हनुमान और गदा से चुनाव अभियान की शुरुआत की है, ये दुर्भाग्य पूर्ण है. उनका एतराज इस बात पर था कि हिंदुओं के पूज्यनीय बेशक होंगे हनुमान जी, लेकिन ये भेदभाव पूर्ण रास्ता है. ये जिस राह पर कांग्रेस बढ़ रही है, ये उसकी राह ही नहीं है."
सॉफ्ट हिंदुत्व में कांग्रेस की तबाही: अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को तबाही की राह बताया. उन्होंने कहा कि "इसकी वजह से मुसलमान वोट बैंक कांग्रेस के हाथ से फिसल रहा है. उन्होंने कहा कि सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर बढ़ रही कांग्रेस कहीं की नहीं बचेगी. हिंदू उसके साथ आएगा नहीं और मुसलमान उससे खुद ब खुद दूर छिटक जाएगा. ऐसे में कांग्रेस कहीं की नहीं रहेगी."