भोपाल। कोरोना के बढ़ते मरीजों के बाद प्रशासन चौतरफा अलर्ट है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक किया जा रहा है. स्पॉट फाइन के साथ-साथ समझाइश भी दी जा रही है कि कोरोना से बचना है तो सतर्कता जरूरी है.
यमराज और चन्द्रगुप्त सड़क पर उतरे
भोपाल की सड़कों पर ‘रोको-टोको अभियान’ के तहत यमराज और चित्रगुप्त सड़कों पर नजर आए. प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वाले के लिए यमराज और चित्रगुप्त के रूप में दो बेहरुपियों को अलग-अलग बाजारों में भेजा. इस दौरान यमराज और चित्रगुप्त लोगों को दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया है. साथ ही लोगों को बताया गया कि मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगेगा.
मास्क नहीं लगाने पर मिलेगी ये सजा
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो युवा शहर में बिना मास्क के घूम रहे हैं. उनको मास्क लगाने की समझाइश देने के लिए वॉलिंटियर्स के रूप में अलग-अलग चौराहों पर खड़ा किया जाए और उनसे लोगों को मास्क लगाने की अपील की जाए. इसके साथ ही उनको मास्क उपलब्ध कराए जाए.