ETV Bharat / state

रेल यात्री ध्यान दें.. प्रयागराज में निर्माण कार्य चलेगा, 4 ट्रेनें निरस्त, 16 के रूट डायवर्ट - निर्माण कार्य के कारण 4 ट्रेनें निरस्त

नवंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर पूरे दिसंबर तक रेलवे लाइनों पर विभिन्न प्रकार के काम चलने के कारण व्यापक स्तर पर ट्रेनें निरस्त की गई हैं. कई जगहों पर ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. अब प्रयागराज स्टेशन पर काम चलने के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई ट्रेनें निरस्त भी की गई हैं.

4 trains cancelled 16 routes diverted
प्रयागराज में निर्माण कार्य चलेगा, 4 ट्रेनें निरस्त, 16 के रूट डायवर्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 5:21 PM IST

भोपाल। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर काम को देखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इस बारे में रेलवे ने सूचना जारी की है. साथ ही यात्रा शरू करने से पहले एनटीईएस या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से जानकारी लेकर ही यात्रा के लिए प्रस्थान करने की सलाह दी है. मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्य किया जाना है. इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 9 व 10 बंद रहेगा, जिसके कारण कुछ ट्रेनें निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त/ मार्ग परिवर्तित एवं कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी.

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं :

  • गाड़ी संख्या 01025 दादर -बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 27.11.2023 से 05.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 29.11.2023 से 07.01.2024 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28.11.2023 से 07.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 30.11.2023 से 09.01.2024 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 29.11.2023 से 03.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल 01.12.2023 से 05.01.2024 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल 28.11.2023 से 02.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल 02.12.2023 से 06.01.2024 तक निरस्त रहेगी

ALSO READ:

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट :

  • गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर -प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27.11.2023 से 08.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 26.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 27.11.2023 से 01.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 30.11.2023 से 04.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 02.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रांची एक्सप्रेस 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 27.11.2023 से 01.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 27.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 27.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी

भोपाल। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर काम को देखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इस बारे में रेलवे ने सूचना जारी की है. साथ ही यात्रा शरू करने से पहले एनटीईएस या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से जानकारी लेकर ही यात्रा के लिए प्रस्थान करने की सलाह दी है. मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्य किया जाना है. इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 9 व 10 बंद रहेगा, जिसके कारण कुछ ट्रेनें निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त/ मार्ग परिवर्तित एवं कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी.

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं :

  • गाड़ी संख्या 01025 दादर -बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 27.11.2023 से 05.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 29.11.2023 से 07.01.2024 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28.11.2023 से 07.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 30.11.2023 से 09.01.2024 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 29.11.2023 से 03.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल 01.12.2023 से 05.01.2024 तक निरस्त रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल 28.11.2023 से 02.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल 02.12.2023 से 06.01.2024 तक निरस्त रहेगी

ALSO READ:

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट :

  • गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर -प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27.11.2023 से 08.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 26.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 27.11.2023 से 01.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 30.11.2023 से 04.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 02.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रांची एक्सप्रेस 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 27.11.2023 से 01.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 27.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 27.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.