भोपाल । वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. वन विभाग की टीम शिकारियों का पीछा कर रही थी. वे 80 किलो मांस लेकर भाग रहे थे. पीछा करने पर वन विभाग की गाड़ी को आरोपियों ने टक्कर मार दी थी
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज किया हे. एक आरोपी को वन विभाग और शाहजहानाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया था. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए थे, इनकी पुलिस तलाश कर रही है. सुखी सेवनिया थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले दर्ज हुए हैं.