ETV Bharat / state

प्यारे मियां का सहयोगी वकील गिरफ्तार, ऑडिट रिपोर्ट में की थी गड़बड़ी - भोपाल में वकील एस जमाली गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में यौन शोषण के आरोपी के सहयोगी वकील एस जमाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से एक कम्प्यूटर भी जब्त किया गया है. आरोपी वकील ने सोसाइटी की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी की थी.

accused lawyer S Jamali arrested
आरोपी वकील एस जमाली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:54 PM IST

भोपाल। बहुचर्चित यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के सहयोगी वकील एस जमाली को श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वकील एस जमाली ने सोसाइटी की ऑडिट रिपोर्ट में फर्जी हस्ताक्षर करने सहित रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करने में आरोपी प्यारे मियां की मदद की थी, जिसके बाद पुलिस ने जमाली को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर भी जब्त कर लिया है.

दरअसल, आरोपी प्यारे मियां ने अंसल अपार्टमेंट में एक सोसाइटी बनाई थी. सोसाइटी के आधार पर बिल्डिंग की छत पर एक निजी कंपनी का मोबाइल टॉवर लगवाया था. इस टॉवर से प्यारे मियां ने करीब 60 लाख रुपये की राशि वसूली थी. यहीं नहीं समय-समय पर सोसाइटी के सदस्यों के जाली हस्ताक्षर कर ऑडिट रिपोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किया करता था. इसी ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी करने के आरोप में प्यारे मियां के सहयोगी वकील एस जमाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में पहले ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्यारे मियां, दोनों पत्नियों सहित बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया.

यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज और गिरफ्तारी होने के बाद अंसल अपार्टमेंट के रहवासियों ने थाने में प्यारे मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें सोसाइटी बनाकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया था. जहां अब तक पुलिस आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ कुल पांच एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

भोपाल। बहुचर्चित यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के सहयोगी वकील एस जमाली को श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वकील एस जमाली ने सोसाइटी की ऑडिट रिपोर्ट में फर्जी हस्ताक्षर करने सहित रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करने में आरोपी प्यारे मियां की मदद की थी, जिसके बाद पुलिस ने जमाली को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर भी जब्त कर लिया है.

दरअसल, आरोपी प्यारे मियां ने अंसल अपार्टमेंट में एक सोसाइटी बनाई थी. सोसाइटी के आधार पर बिल्डिंग की छत पर एक निजी कंपनी का मोबाइल टॉवर लगवाया था. इस टॉवर से प्यारे मियां ने करीब 60 लाख रुपये की राशि वसूली थी. यहीं नहीं समय-समय पर सोसाइटी के सदस्यों के जाली हस्ताक्षर कर ऑडिट रिपोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किया करता था. इसी ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी करने के आरोप में प्यारे मियां के सहयोगी वकील एस जमाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में पहले ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्यारे मियां, दोनों पत्नियों सहित बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया.

यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज और गिरफ्तारी होने के बाद अंसल अपार्टमेंट के रहवासियों ने थाने में प्यारे मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें सोसाइटी बनाकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया था. जहां अब तक पुलिस आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ कुल पांच एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.